आईफा अवार्ड्स की वापसी होने वाली है। लंबे वक्त से शाहरुख खान आईफा में नजर नहीं आए थे, लेकिन इस बार फिर उनका जलवा देखने को मिलेगा। 10 सितंबर को मुंबई में 24वें आईफा अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई। बताया जा रहा है आईफा 2023 को शाहरुख खान होस्ट करें। इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिषेक बनर्जी और राणा दग्गुबाती जैसे कई सितारे शामिल हुए। पीसी के साथ हुए एक छोटे इवेंट में सभी सितारे हंसी-मजाक करते नजर आए। मंच पर शाहरुख खान का सेंस ऑफ ह्यूमर एक बार फिर देखने को मिला। इसी बीच शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में आज कल की नई जनरेशन पर एक तंज कसा, जिसे सुनने के बाद राणा दग्गुबाती को भी उनके पैर छूने पड़े। अब आखिर क्या हुआ, ये आपको बताते हैं।
शाहरुख ने बताया नई जनरेशन और पुरानी जनरेशन का रवैया
दरअसल इस इवेंट के दौरान सिद्धांत और अभिषेक बनर्जी खुद के पैर छू लेते हैं, जिसके बाद शाहरुख खान नई जनरेशन पर मजाकिया तंज कसते हैं और बताते हैं कि आज कल की जनरेशन क्या करती है। एक्टर बताते हैं कि आज कल बच्चे कुछ इसी तरह बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं। वो कहते हैं कि आज कल के बच्चे अपने ही पैर पड़ते हैं, पुराने वाले इज्जत भी देते हैं तो ऐसे करते हैं। इसी दौरान वो एक्शन करके भी बताते हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान अपने पैर से करण जौहर के पैर को छूते हैं और फिर अपने पैर को हाथों से छूते हैं। शाहरुख खान के इस एक्ट को देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही थी। एक शख्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘आई लाइक द स्टाइल’, वहीं एक और ने लिखा, ‘मजाक-मजाक में शाहरुख खान ने टॉन्ट मारी है।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘शाहरुख खान ने एकदम सही पकड़ा है।’
यहां देखें वीडियो
राणा दग्गुबाती ने जीता फैंस का दिल
इसके बाद राणा दग्गुबाती को मंच पर बुलाया जाता है। वो मंच पर आते ही शाहरुख खान और करण जौहर के पैर छू लेते हैं। इसके बाद राणा कहते हैं, ‘साउथ इंडिया में हम ऐसे करते हैं।’ शाहरुख खान उनकी बात सुनकर मुस्कुराते हैं। शाहरुख खान की बात का राणा भी मजाकिया अंदाज में हंसते हुए ही जवाब देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग राणा दग्गुबाती की काफी तारीफें कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘राणा जी ने बड़े सरल तरिके से बालीवुड वालों की बेइज्जती की है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘संस्कार में बहुत बड़े हैं साउथ इंडियन वाले।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘साउथ ही नहीं उत्तर भारत में भी ऐसा ही होता है।’
यहां देखें वीडियो
कब और कहां होगा आईफा
बता दें, आईफा अवॉर्ड्स 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होगे। इस बार अबू धाबी के यास आइलैंड को ग्रैंड डेस्टिनेशन के रूप में चुना गया है। बॉलीवुड के नाम सितारे इसमें शिरकत करते नजर आएं।