साउथ अफ्रीका ने भारत का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, पहले नंबर पर पहुंच पाई टीम


South Africa And Indian Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
South Africa And Indian Team

South Africa vs West Indies: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 40 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने बड़ा कमाल किया है और खास मामले में टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। 

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है। साउथ अफ्रीका ने भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में एक ही टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम: 

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 सीरीज जीती- (1998-2024)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 सीरीज जीती- (2002-23)

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 सीरीज जीती- (2000-22)

WTC की प्वाइंट्स टेबल में अफ्रीका को हुआ फायदा

साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 171 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीतने के का फायदा दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में हुआ है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, भारत अभी भी टॉप पर बरकरार है।

मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि मैच के दौरान चीजें थोड़ी उथल-पुथल वाली रही। खुशी है कि मौसम ठीक रहा। दोनों टीमें मैच में थीं। हमने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और मैच हमारे पक्ष में गया। युवा टीम के साथ ये आम बात है। हमने गेंदबाजों पर भरोसा किया। रबाडा ने तेज गेंदबाजों की अगुवाई की और स्पिन विभाग की अगुआई केशव ने की। हमें बस आगे बढ़ते रहना है। हम एक अनुभवहीन टीम हैं। खिलाड़ी जितना अधिक खेलेंगे, उनका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें: 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने शुरू किया माइंडगेम, कहा – हमारा लक्ष्य इसे जीतना होगा

दलीप ट्रॉफी में हुए नजरअंदाज अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में जमाया रंग, खेली ऐसी पारी टीम पहुंच गई सेमीफाइनल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *