सरकार ने पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है. अब सरकार डीजल में भी 5 फीसदी एथनॉल मिलाने जा रही है. डीजल में एथनॉल मिलाने का काम अभी ट्रायल के दौर में है.
नई दिल्ली. सरकार ने डीजल की कीमतों में गिरावट लाने का पूरा प्लान बना लिया है. पेट्रोल में एथनॉल मिलाने की तैयारियों के बीच सरकार ने ऐलान किया है कि डीजल में भी 5 फीसदी एथनॉल मिलाया जाएगा. इसे लेकर सभी संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों की प्रधानमंत्री कार्यालय में मीटिंग भी हो चुकी है. सरकार ने साफ कहा है कि इसका मकसद पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के साथ तेल पर आयात की निर्भरता घटाना है. आपको बता दें कि अगले दो साल में पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने की तैयारी है.
दरअसल, डीजल में एथनॉल मिलाने की बात पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में भी कही थी. उन्होंने कहा था कि अभी यह काम ट्रायल के दौर में है. इस तरह के ईंधन से कुछ दिक्कते पैदा हो रही हैं. फ्यूल टैंक में कचरा जमने की शिकायत आ रही है. हमारी कोशिश जल्द ही इस समस्या को दूर करके इस दिशा में आगे बढ़ने का है. इससे आयात पर हमारी निर्भरता घटाने और विदेशी मुद्रा बचाने में मदद मिलेगी.
पेट्रोल में 15 फीसदी एथनॉल
बीते मई महीने में भारत ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का रेशियो 15 फीसदी के पार पहुंचा दिया. देश में एथनॉल का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है और ऐसा लगता है कि अगले दो साल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. अब सरकार डीजल में एथनॉल मिलाने का काम भी जल्द शुरू करने वाली है.
बढ़ जाएगी माइलेज
डीजल में एथनॉल मिलाने का ट्रायल भी किया जा चुका है. ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीएस-3 और बीएस-6 बसों का ट्रायल एथनॉल डीजल के साथ किया था. इस ट्रायल के नतीजे चौंकाने वाले थे, क्योंकि 500 घंटे के इस ट्रायल में गाड़ी के इंजन को कोई भी नुकसान नहीं और सामान्य डीजल के मुकाबले इसकी खपत भी कम रही. इसका मतलब हुआ कि एथनॉल मिलाए जाने के बाद वाहनों का माइलेज भी बढ़ जाता है.
पेट्रोल कारों का घट गया माइलेज
पेट्रोल में अभी तक 10 फीसदी का टार्गेट पूरे देश में पूरा किया जा चुका है. इसके लिए वाहनों के इंजन में कुछ बदलाव भी किए गए. सरकार का कहना है कि पेट्रोल की तुलना में एथनॉल में एनर्जी कम होती है और 20 फीसदी एथनॉल मिलाए जाने के बाद वाहनों के माइलेज पर भी इसका असर पड़ेगा. कहा जा रहा है कि इससे वाहनों का माइलेज करीब 7 फीसदी घट जाएगा. दूसरी ओर, डीजल में एथनॉल मिलाए जाने का काम अभी परीक्षण के स्तर पर है. इस तरह के डीजल से फ्यूल टैंक में गंदगी जमा हो जाती है.
Tags: Business loan, Diesel price, Petrol diesel prices
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:46 IST