सलमान खान और फरहान अख्तर ने दिखाई ‘एंग्री यंग मैन’ की झलक, सलीम-जावेद की सिनेमाई विरासत से उठा पर्दा


Angry Young Man- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सलीम और जावेद।

प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तीन पार्ट वाली यह सीरीज मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर, जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है के जीवन और करियर पर आधारित है। 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो बहुत पॉपुलर हुआ। सलमान खान फिल्म्स एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस ‘एंग्री यंग मेन’ की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इसके साथ डायरेक्टर नम्रता राव अपना डेब्यू कर रही हैं। एंग्री यंग मेन का प्रीमियर 20 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा। यह प्राइम मेंबर्स के लिए अवेलेबल लेटेस्ट शो है।

कैसी है कहानी

डॉक्युमेंट्री सीरीज के ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी दिखाई गई है। यह दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की दुनिया में ले जाता है और उनकी मशहूर फिल्मों जैसे दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना को दिखाता है, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीनराइटर बनने तक के सफर को दिखाती है। इसमें रेयर ओल्ड फुटेज शामिल है, जो उनकी निजी ज़िंदगी, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है। इस डॉक्यूसीरीज में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, हेलेन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे सितारों के बेहद प्यार कॉमेंट्स शामिल हैं। वे बताते हैं कि सलीम-जावेद ने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया है।

क्या है सलीम खान का कहना

सलीम खान कहते हैं, ‘मैंने अपना करियर एक अभिनेता के रूप में शुरू किया था, लेकिन पाया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में थी। इसलिए, मैंने लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, जो मेरे लिए अधिक स्वाभाविक था। मैं जावेद से मिला, जो राइटिंग के लिए जुनूनी थे, और साथ में हमने कुछ बेहतरीन काम किए, जिन पर मुझे बहुत गर्व है। हमने एक सफल यात्रा की और इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी। यह बहुत अच्छी बात है कि हमारी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए रिकॉर्ड की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि यह लोगों को अपना बेस्ट करने और समाज की सीमाओं से पीछे न हटने के लिए प्रेरित करेगी। मैं इस बात के लिए उत्साहित हूं कि हर जगह के लोग प्राइम वीडियो पर हमारी कहानी देखेंगे।’

क्या है जावेद अख्तर का कहना

जावेद अख्तर कहते हैं, ‘जब मैं एक युवा के रूप में इस शहर में आया था, तो मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई संपर्क और न ही कोई पैसा, और मैं अक्सर भूखे पेट सो जाता था। इसके बावजूद, मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं हमेशा यही जानता था कि मैं अपनी ज़िंदगी की कहानी दुनिया के साथ साझा करना चाहता हूँ। हम अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिले समर्थन से वाकई बहुत प्रभावित हुए हैं, क्योंकि हमने अपनी यात्रा साझा की है। मैं सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। हम प्राइम वीडियो पर अपनी कहानी दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हम संघर्ष से अपने सपनों को हासिल करने तक पहुंचे।’

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

‘एंग्री यंग मैन’ की डायरेक्टर नम्रता राव ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए अपना उत्साह शेयर करते हुए कहा है, ‘सलीम-जावेद के बारे में इस डॉक्यूसीरीज का डायरेक्शन करना एक शानदार अनुभव रहा है। उनकी कहानी प्रेरणादायक और दिलचस्प पलों से भरी है। एक डायरेक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक शानदार शुरुआत रही है। सलीम और जावेद के साथ काम करने से मुझे लेखन, जीवन और कलाकारों द्वारा चुनौतियों का सामना करने के तरीके के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है।  वे नेचुरल स्टोरी टेलर हैं – ईमानदार, मज़ेदार और जीवन से भरपूर। उनकी कहानियों में गहरे विचारों के साथ मज़ेदार यादें भी हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 70 के दशक की बड़ी फिल्मों पर भी नजर डालती है। मैं सभी को 20 अगस्त को भारत और 240 देशों में प्राइम वीडियो पर इन दो दिग्गजों की असली कहानी देखे जाने को लेकर उत्साहित हूं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *