केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग ड्राफ्ट बिल वापस ले लिया है. इस बिल को लेकर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स और इंडिविजुअल कॉन्टेंट क्रिएटर्स काफी नाराज चल रहे थे. मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के सूत्रों के मुताबिक, इस बिल में सुधार करने के बाद इसे फिर से पेश किया जाएगा.
पिछले साल नवंबर में इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने इस बिल का ड्राफ्ट तैयार किया था. इसे पब्लिक के लिए रखा गया ताकि उस पर आपत्तियां और सुझाव लिए जा सकें. बिल का दूसरा ड्राफ्ट जुलाई में आया. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने मानसून सत्र में इसे पेश भी किया, लेकिन इसके प्रावधानों को लेकर मीडिया में काफी नाराजगी थी.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 21:48 IST