Delhi Airport Police: पहले हसीन सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाना और फिर सपना सच करने का सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए हपड़ लेना. हाथ में रुपए आते ही सामने वाले को ऐसे गर्त में ठकेल देना, जहां से बाहर आना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए. कुछ ऐसा ही रिंकू नाम के एक युवक के साथ हुआ है. फिलहाल, रिंकू दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस की कैद में है. रिंकू की निशानदेही पर चरखी दादरी से दो अन्य गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तीनों से पूछताछ का सिलसिला जारी है.
दरअसल, इस मामले की शुरूआत होती है हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाले गोकुलपुरा गांव से. इसी गांव में रहने वाले रिंकू की दोस्ती पड़ोस के गांव अंकित सहरावत उर्फ सोनू से थी. मतलब की इस दोस्ती में अंकित ने रिंकू को कुवैत में मर्चेंट नेवी की शानदार नौकरी और उसके बाद की बेहतरी जिंदगी की सपने दिखाने शुरू कर दिए. पूरी तरह से अपने सपनों के जाल में फंसाने के बाद सोनू ने कुवैत में नौकरी के एवज में पांच लाख रुपए की डिमांड रख दी.
सीडीसी में लगाई नकली पोर्ट की स्टैंप
अब तक रिंकू के सिर में कुवैत जाने का भूत सवार हो चुका था. लिहाजा, उसने पांच लाख रुपए का इंतजाम किया और अपने दस्तावेजों के साथ सारे रुपए अंकित को सौंप दिए. कुछ दिनों के बाद, अंकित ने कुवैत की शिपिंग कंपनी में जॉब और सीडीसी से संबंधित दस्तावेज रिंकू को सौंप दिए. इसके बाद, अंकित ने रिंकू को गुडगांव में रहने वाले अमित कुमार से मुलाकात करने के लिए कहा. अंकित के कहने पर अमित ने रिंकू के सीडीसी (कॉन्टिन्यूस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट कम सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट) में नकली पोर्ट स्टैंप लगा दी, जिससे उसका वर्क एक्सपीरियेंस दिखाया जा सके.
इसलिए लगाई गई थी सीडीसी में नकली स्टैंप
इस वर्क एक्सपीरियेंस का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के बोर्डिंग पास हासिल करने और एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए किया जाना था. 21-22 अगस्त की रात रिंकू कुवैत जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंच गया. इमिग्रेशन जांच के दौरान गलत तारीखों और कांडला की स्पेलिंग में गलती के चलते रिंकू का भांडा फूट गया और उसे इमिग्रेशन ब्यूरो के ऑफिसर्स ने हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.
चरखी दादरी से हुईं दो अन्य गिरफ्तारियां
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान रिंकू ने अमित और अंकित के नामों का खुलाया किया. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर सुमित ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. रिंकू की निशानदेही पर पुलिस टीम ने हरियाणा के चरखी दादरी स्थिति अलग अलग ठिकानों में छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:37 IST