सबसे बड़े राज्‍य यूपी में नहीं बल्कि यहां पर बने हैं सबसे ज्‍यादा नेशनल हाईवे


नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देश्‍भर में हाईवे का नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिससे वाहन चालकों का सफर आसान हो सके. हर साल औसतन 12000 किमी. नेशनल हाईवे तैयार हो रहे हैं. इनमें पिछले साल सबसे ज्‍यादा नेशनल हाईवे का निर्माण सबसे बड़े राज्‍य यानी उत्‍तर प्रदेश में नहीं बल्कि महाराष्‍ट्र में हुआ है. आइए जानें, टॉप फाइव राज्‍य कौन कौन से हैंऔर सबसे कम हाईवे कहां पर बने हैं?

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार पिछले साल (2023-24) में देशभर में 13814 किमी. हाईवे का निर्माण हुआ है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष नेशनल हाईवे निर्माण का लक्ष्‍य कम( 10421 किमी.) रखा गया है. पिछले पांच सालों में देशभर में 60014 किमी. हाईवे का निर्माण हुआ है.

दिल्ली से माता वैष्‍णो देवी एक्‍सप्रेसवे से जाने वालों को करना पड़ सकता है इंतजार, यहां फंसा पेंच

ये हैं टॉप फाइव राज्‍य

नेशनल हाईवे निर्माण में महाराष्‍ट्र अव्‍वल रहा है. यहां पर 1463 किमी. हाईवे का निर्माण हुआ है. दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा राज्‍य उत्‍तर प्रदेश रहा है, जहां पर 939 किमी.हाईवे बने हैं. यानी महाराष्‍ट्र से करीब एक तिहाई कम यूपी में हाईवे बने हैं. तीसरे नंबर पर राजस्‍थान 868 किमी., चौथे नंबर पर मध्‍य प्रदेश 792 किमी. और पांचवें नंबर गुजरात 622 किमी.हाईवे बने हैं.

इन पांच राज्‍यों सबसे कम हाईवे का निर्माण

इसमें गोवा के अलावा पूर्वोत्‍तर के चारों राज्‍य हैं. गोवा में पिछले साल सबसे कम केवल 11 किमी. हाईवे का निर्माण हुआ है. दूसरे नंबर पर त्रिपुरा 47 किमी. तीसरे नंबर पर सिक्किम 78 किमी., चौथे नंबर नागालैंड 159 किमी. और पांचवें नगर पर मेघालय 162 किमी.हाईवे का निर्माण हुआ है.

Tags: Highway toll, Road Safety



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *