श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ के इन दिनों खूब चर्चे हैं। 14 अगस्त को प्रीव्यू के बाद 15 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई और इसके साथ और बी कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी हैं, जिनमें इन दिनों कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्त्री 2 से क्लैश के बाद भी ये दोनों फिल्में करोंड़ों में कलेक्शन कर रही हैं। ‘वेदा’ ने ओपनिंग डे पर ‘खेल खेल में’ से ज्यादा कलेक्शन किया था, लेकिन अब जॉन अब्राहम की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म से पिछड़ती दिख रही है।
वेदा का कलेक्शन
सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.3 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 1.8 करोड़ ही रही। वहीं तीसरे दिन फिर वेदा ने छलांग मारी और 2.45 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन यानी संडे को फिल्म ने 2.7 करोड़ कलेक्ट किए। संडे होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब तक ये फिल्म 13.25 करोड़ ही कमा सकी है।
खेल-खेल में का कलेक्शन
वहीं अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क और प्रज्ञा जैसवाल मल्टीस्टारर ‘खेल-खेल में’ की बात करें तो फिल्म ने 5.05 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 2.05 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 3.1 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखने को मिला। जाहिर है, फिल्म को संडे का फायदा मिला और चौथे दिन खेल-खेल में 3.75 करोड़ कलेक्ट करने में सफल रही। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक 13.95 करोड़ कमा चुकी है, जो जॉन की वेदा से ज्यादा है।
इन फिल्मों से है टक्कर
बता दें, 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ बॉलीवुड की तीन और साउथ की 5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनमें श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ और चियान विक्रम स्टारर ‘तंगलान’ शामिल हैं। ये दो फिल्में सिनेमाघरों में इन दिनों कब्जा जमाए हुए हैं। खासतौर पर स्त्री 2 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके दम पर चार ही दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।