संजू सैमसन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बेहतरीन शतक लगाया है। उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक है। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय प्लेयर ऐसा नहीं कर पाया था। अब संजू ने इतिहास रच दिया है।
संजू सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था।
(खबर अपडेट हो रही है)