संजू सैमसन नए शिखर पर पहुंचे, पहली बार हासिल किया ये खास मुकाम


sanju samson- India TV Hindi

Image Source : PTI
संजू सैमसन नए शिखर पर पहुंचे, पहली बार हासिल किया ये खास मुकाम

संजू सैमसन इस वक्त अपने क्रिकेट करियर में स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक दो शतक ठोकने का काम किया है। हालांकि इस दौरान बीच बीच में वे शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। अब आईसीसी की ओर से जो नई टी20 की रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भी संजू ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। जो इससे पहले कभी नहीं छू पाए थे। वे इस वक्त अपनी ऑलटाइम हाई रैंकिंग पर हैं। 

आईसीसी टी20 रैंकिंग में संजू सैमसन को फायदा 

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 रैंकिंग में संजू सैमसन ने इस बार जबरदस्त उछाल मारी है। उन्होंने 17 स्थानों की छलांग के साथ सीधे 22वें नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। उनकी रेटिंग इस वक्त 598 की है, जहां तक वे पहली बार पहुंचने में कामयाब हुए हैं। अभी कुछ ही दिन पहले तक संजू की जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं थी, लेकिन इस बीच मिले मौकों का उन्होंने फायदा उठाया और खूब रन बनाए। उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे भी सीरीज में संजू का बल्ला इसी तरह से चलता रहेगा और वे रैकिंग में और भी ज्यादा बुलंदियों पर पहुंचते हुए नजर आएंगे। 

साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ संजू ने ठोकी थी दो सेंचुरी 

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में शानदार 107 रन बनाए थे। इसके बाद वे दो बार बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने फिर से 109 रनों की नाबाद पारी खेली और छा गए। अब संजू अपनी टीम केरला के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे, वहां भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। 

इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज 

संजू सैमसन इस साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने साल 2024 में 13 मैचों की 12 पारियों में 436 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की है। उनका औसत 43.60 का है और वे 180.16 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। मजे की बात ये है कि वे इस साल 5 बार डक पर यानी बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। 

यह भी पढ़ें 

तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ उनकी कुर्सी पर कब्जा

केएल राहुल बनाम ईशान किशन: आईपीएल ऑक्शन में किस पर दांव खेलेंगी टीमें, ऐसे हैं आंकड़े

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *