कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या केस की सीबीआई तेजी से जांच कर रही है. इसी कड़ी में सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की. रविवार को करीब साढ़े 13 घंटे की पूछताछ के बाद संदीप घोष देर रात सीबीआई दफ्तर से बाहर आए. उधर दूसरी तरफ इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के दिमाग का टेस्ट हुआ और सोमवार को एक बार इसका साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा.
वहीं कोलकाता बर्बरता मामलें में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलने का समय मांगा है. उधर लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर कोलकाता में आज भी धरना प्रदर्शन जारी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने कहा है कि लेडी डॉक्टर को न्याय मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच रक्षा बंधन के दिन महिला सुरक्षा पर बीजेपी महिला मोर्चा ने राखी कार्यक्रम रखा है. इस दौरान वे राज्यपाल को भी राखी बांधेंगी.