संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट में CBI पूछेगी ये 21 सवाल, सारे सच और झूठ हो जाएंगे साफ


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट चल रहा है. इससे पहले शनिवार को मामले से जुड़े 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, जिनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी शामिल थे. वहीं संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कल ही होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह हो नहीं सका. ऐसे में अब सीएफएसएल टीम ने आज पेसिडेंसी जेल पहुंचकर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया. माना जा रहा है कि इससे उसके सारे सच और झूठ सामने आ जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट में 3 तरह के सवाल होते हैं, मामले से जुड़े हुए रिलेवेंट सवाल यानी प्रासंगिक, अप्रासंगिक सवाल जिनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं और नियंत्रित सवाल जो टेस्ट में शामिल शख्स को सामान्य स्थिति में लाने के लिए किए जाते हैं. वहीं सीबीआई की विशेष टीम और CFSL के एक्सपर्ट्स ने आरोपी संजय रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछने के लिए 21 सवालों की लिस्ट तैयार की है, जो News18 इंडिया को मिल गए हैं.

इस बीच सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास की तलाशी ली. घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों पर सीबीआई ने रविवार तड़के छापे मारे. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि शहर के 14 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई, जिसमें अन्य आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के परिसर भी शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 11:55 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *