संजय रॉय के घर पहुंची CBI, सुराग की तलाश में खोली अलमारी, कपड़े हटाते ही जांच एजेंसी को क्‍या म‍िला?


कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या का मामला इन द‍िनों हर क‍िसी की जुबान पर है. वहीं इस मामले का आरोपी संजय रॉय को लेकर रोजाना कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है. उधर, सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज कर दी है और संजय रॉय के ख‍िलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है. इसकी क्रम में सीबीआई की टीम संजय रॉय के घर पहुंची और उसकी मां से भी पूछताछ की.

कोलकाता में संजय रॉय का घर पिछले 13 दिनों से देश भर की सुर्खियां बना हुआ है. भवानीपुर में एक कमरे में संजय रॉय का बचपन गुजरा. यहां जब सीबीआई की टीम पहुंची तो आसपास की लोग इक्‍ट्ठा हो गए. सीबीआई ने संजय रॉय के घर की तलाशी भी ली. र की एक अलमारी की तलाशी ली गई उसमें कपड़ों को हटाते-हटाते कुछ तस्वीरे म‍िली. इसके बाद एजेंसी ने उसकी तस्‍वीरें खंगाली लेक‍िन कुछ नहीं म‍िला. सीबीआई ने संजय रॉय की मां का बयान भी दर्ज क‍िया. सीबीआई असल में जानना चाहती थी क‍ि कोई सुराग घर में तो मौजूद या छुपाया तो नहीं गया है.

पीड़‍िता की आवाज क्‍यों सुनाई नहीं दी?
वहीं सीबीआई इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि कैसे अपराध को बिना किसी बाधा के अस्पताल के उस सभागार में अंजाम दिया गया, जिसके दरवाजे की कुंडी टूटी हुई पाई गई थी. उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सभागार के बाहर कोई व्यक्ति यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात था कि अपराध को अंजाम देने में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं. जांच अधिकारियों ने इस बात को लेकर भी हैरानी जताई कि जब चिकित्सक को प्रताड़ित किया जा रहा था तो सभागार के अंदर से कोई आवाज किसी को सुनाई क्यों नहीं दी?

क्‍या है टूटी हुई कुंडी का रहस्‍य?

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया क‍ि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी जिसकी वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा था. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपराध के दौरान क्या कोई व्यक्ति सभागार के बाहर मौजूद था. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दरवाजे की कुंडी टूटी होने की वजह से दरवाजा कुछ समय से खराब था. उन्होंने बताया कि पीड़िता आठ-नौ अगस्त की दरमियानी रात दो से तीन बजे के बीच सभागार में दाखिल हुई थी और ड्यूटी पर मौजूद एक चिकित्सक ने सभागार में उसे सोते हुए देखा था.

संजय रॉय को जेल भेजा

उन्होंने बताया क‍ि चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और कनिष्ठ चिकित्सकों से पूछताछ में पता चला कि दरवाजा की कुंडी खराब होने की जानकारी सभी लोगों को थी और इस कारण चिकित्सक उस रात दरवाजा बंद नहीं कर पाई थी. सीबीआई ने शुक्रवार को भी मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से पूछताछ जारी रखी. इसके अलावा, एजेंसी ने गिरफ्तार संदिग्ध संजय रॉय को अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव मिला था. कोलकाता पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अगले दिन रॉय को गिरफ्तार किया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथों में ले ली थी.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: CBI investigation, Kolkata News, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *