श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात


Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : PTI
Rohit Sharma

Indian Team Rohit Sharma: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 0-2 से हार गई। भारती टीम ने 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। 

हमें कई चीजों पर फोकस करने की जरूरत: रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें पॉजिटिव चीजों के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए हम यहां खड़े हैं। पूरी सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं। स्पिनरों ने किस तरह से गेंदबाजी की, बीच में कुछ बल्लेबाजों ने भी। 

सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं: रोहित

रोहित से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप-2024 की जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी लापरवाह हो गई? तब कप्तान ने कहा कि यह मजाक होगा। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और दूसरी टीम को हल्के में लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे। सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा खेल रहे हैं। आप कुछ सीरीज हारेंगे। यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं। 

तीसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 249 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने अंत में जरूर कई बड़े स्ट्रोक लगाए। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रीलंकाई स्पिनरों ने एक बार फिर कहर बरपाया जिसमें डुनिथ वेलालागे ने 27 रन देकर पांच चटकाए जबकि महेश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

Rohit Sharma: सिक्सर लगाने में क्रिस गेल के बराबर पहुंचे रोहित शर्मा, अब सिर्फ शाहिद अफरीदी से पीछे

IND vs SL: लंका ने खत्म किया 27 साल का सूखा, टीम इंडिया ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *