श्रीलंकाई टीम ने डरबन में कर दिया कुछ ऐसा, 30 साल बाद होना पड़ा इस तरह शर्मसार


Sri Lanka vs South Africa Durban Test Match- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
श्रीलंका की टीम डरबन टेस्ट मैच में सिर्फ 42 के स्कोर पर सिमटी।

SA vs SL Test Match: किसी भी एशियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुश्किल भरे हालात SENA देशों में मिलते हैं, जिसमें ऐसा ही कुछ श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ देखने को मिला है। पिछले कुछ महीनों में श्रीलंकाई टीम का जहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो आज तक श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास में नहीं देखा गया। पहली बार श्रीलंका की टीम टेस्ट में किसी पारी में बिना 50 रनों का आंकड़ा पार किए सिमट गई, इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने 30 साल पुराने टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ एक नया शर्मनाक कीर्तिमान बना दिया है।

डरबन टेस्ट में सिर्फ 42 के स्कोर पर सिमटी श्रीलंकाई टीम की पारी

श्रीलंका की टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अफ्रीका टीम की पहली पारी को सिर्फ 191 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन तस्वीर बिल्कुल इसके विपरीत देखने को मिली, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम की पहली पारी को 13.5 ओवर्स में 42 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसी के साथ ये श्रीलंका का अब टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पारी में सबसे कम स्कोर भी हो गया है। इससे पहले साल 1994 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 71 रन बनाकर सिमट गई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अब तक का किसी टीम सबसे कम स्कोर

डरबन टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 42 के स्कोर पर सिमटने के साथ एक और खराब रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, जिसमें अब ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम का टेस्ट में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2013 में न्यूजीलैंड की टीम केपटाउन टेस्ट मैच में सिर्फ 45 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके अलावा साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी केपटाउन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 47 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

ये भी पढ़ें

जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने नहीं छोड़ी जिद तो होगा भारी नुकसान, अब आया फैसले का वक्त

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *