श्रापित गांव में 1 गलती की सजा मौत, भूलकर भी अकेले न देखे ये साउथ सीरीज, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड


Harikatha- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
1 गलती की सजा दर्दनाक मौत

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक क्राइम-थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज है, जिनमें दर्दनाक मौत से लेकर हैरान कर देने वाले क्लाइमेक्स तक, सबकुछ एक साथ देखने को मिलेगा। वहीं इन दिनों क्राइम-थ्रिलर ड्रामा जॉनर की सीरीज को खूब पसंद भी किया जा रहा है। ‘महाराजा’, ‘द लास्ट आवर’, ‘पाताल लोक’, ‘अनदेखी’, ‘मत्स्य कांड’ और ‘क्राइम आजकल’ जैसी मूवीज ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। इसी बीच, अब 2024 के खत्म होने से पहले 13 दिसंबर को एक और धांसू क्राइम-थ्रिलर सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई है जो रिलीज होते ही दो दिनों में ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। इस सीरीज को रिलीज होने के पहले दो दिन में ही ओटीटी पर मिलियन व्यूज मिल गए।

इस क्राइम सीरीज में गलती की सजा मौत

अगर आप भी क्राइम-थ्रिलर फिल्म और सीरीज देखने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी शानदार सीरीज का नाम बताने वाले हैं, जिसने रिलीज होते ही ओटीटी पर धमाका कर दिया है। इस थ्रिलर सीरीज की कहानी एक दर्द से तड़पते और बदले की आग में जूझते परिवार की है, जिसकी बेटी का 10 लोग मिलकर रेप कर देते हैं और उसकी मौत हो जाती है। हम जिस क्राइम-थ्रिलर सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘हरिकथा’ है। इस फिल्म की कहानी बलात्कार करने वालो की मौत की कहानी है। इस फिल्म में श्रापित गांव के लोगों की कहानी को दिखाया गया है जहां भगवान गलत करने वाले को अलग-अलग अवतार में सजा देते हैं।

रात में होता है मौत का खेल

क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘हरिकथा’ 13 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसमें राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत, दिवि, पुजिता पोन्नदा, एमएस विक्रम सव्यसाची, मौनिका रेड्डी, अर्जुन अंबाती और श्रीराम रेड्डी पोलासने जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। मैगी द्वारा निर्देशित सस्पेंशन-थ्रिलर एक ऐसे गांव की कहानी को सामने लाती है जहां रेप करने वाले व्यक्तियों को कई तरह की सजाएं दी जाती हैं। गांव वालो को लगता है कि न्याय करने के लिए स्वयं भगवान स्वर्ग से उतरे हैं और भगवद गीता के अनुसार अलग-अलग अवतार में उन्हें मौत की सजा दे रहे हैं। ये राज तब खुलाता है जब नया पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच करता है। उस पता चलता है कि उसे दोस्त भरत की मौत भगवान ने वराह रूप में की है। श्राप का असर सिर्फ बुरा करने वालो पर पड़ता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *