श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा, ‘स्त्री 2’ की सक्सेस क्रेडिट वॉर पर तोड़ी चुप्पी, बताया कौन है असली हकदार


Shraddha kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ‘स्त्री 2’ की शानदार सफलता के बाद श्रद्धा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तीसरी इंडियन बन गई और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं ‘स्त्री 2’ की अपार सफलता का श्रेय किसको दिया जाए, इस पर चल रही बहस को भी एक्ट्रेस ने खत्म कर दिया है। हाल ही में उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू की तारीफ करते हुए कई सवाल के जवाब दिए है। वहीं इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म की सफलता के पीछे टीम की मेहनत थी।

श्रद्धा ने अटकलों को किया दरकिनार

‘स्क्रीन लाइव’ सेशन के दौरान, श्रद्धा कपूर ने यह भी बताया कि ‘स्त्री 3’ पर पहले से ही काम शुरू हो गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं। फ्रैंचाइज की सफलता के बारे में बात करते हुए, श्रद्धा ने कहा, ‘पहले भाग को जिस तरह का प्यार और प्रशंसा मिली, वह हमारी उम्मीद से बहुत ज्यादा थी। यह सब वहीं से शुरू हुआ। सीक्वल बनाने के लिए निर्देशक, लेखक और निर्माता को सलाम। सिर्फ दिखावे के लिए सीक्वल बनाना जरूरी नहीं है – लोगों को सिनेमाघरों तक लाने और उन्हें कुछ खास दिखाना है। वे इस बात पर खरे उतरे कि सीक्वल कैसे बनाया जाना चाहिए और स्त्री 2 की कहानी को बखूबी से पेश किया। सक्सेस क्रेडिट वॉर जैसा कुछ नहीं होता है, सबकी मेहनत होती है।’

सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा कपूर ने किया रिएक्ट

श्रद्धा कपूर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि टीम की मेहनत और सभी की कोशिश से फिल्म को सफलता मिल पाती है और हां, फिल्म देखने के बाद अंत में दर्शक ही फैसला करते हैं, है न? कि फिल्म कैसी है। वे मनोरंजन की तलाश में अपने घरों से निकलते हैं और हमें खुशी है कि हम उन्हें यह दे पाए।’ श्रद्धा से जब स्त्री सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निर्देशक अमर कौशिक पहले ही ‘स्त्री 3’ के लिए कहानी लेकर आ चुके हैं। ‘जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 के लिए एक कहानी है तो मैं बहुत खुश हो गई क्योंकि मुझे पता था कि कुछ धमाकेदार होने वाला है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *