शेख हसीना को थी बहुत जल्दबाजी, छूट गया था ये समान, अब भारत में करना पड़ रहा…


नई दिल्ली. सोमवार को जब बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना इस्तीफा दे रही थीं, तब उनको और उनकी टीम को जान का खतरा सता रहा था. देश छोड़ने के लिए सेना ने उनको 45 मिनट का समय दिया था. इंडिया टीवी के हवाले से, भागने की इतनी जल्दबाजी थी कि उनकी टीम ने एक्सट्रा कपड़ा और डेली यूज के समान तक पैक नहीं कर पाईं थी.

शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना और करीबियों के साथ एयरफोर्स के विमान से देश छोड़ कर भागीं थीं. वह सोमवार को दोपहर के 2 बजे के करीब भारत के हिंडन एयर बेस पर पहुंची थी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हसीना को काफी जल्दबाजी में देश छोड़ना पड़ा था क्योंकि आंदोलनकारी प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान उनके पास जरुरत के समान पैक करने का मौका ही नहीं मिल पाया.

शेख हसीना का बांग्लादेश… यूट्यूबर ध्रुव राठी का 4 साल पुराना VIDEO क्यों हुआ वायरल? पुरानी बात पर ट्रोल कर रहे लोग

भारतीय टीम ने करवाई मार्केटिंग
सोमवार को भारत आने के बाद हसीना अपनी टीम के साथ हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रह रहीं हैं. उनके दल के साथ तैनात प्रोटोकॉल की टीम ने उनको मंगलवार को कपड़े और डेली यूज के लिए समान एयरबेस पर ही बने शॉपिंग कंप्लेक्स के खरीद कर दिया.

अभी भारत में रहेंगी हसीना
आपको बताते चलें कि सूत्रों के अनुसार, भारत ने शेख हसीना को किसी अन्य देश में शरण मिलने तक शरण देने की अनुमति दी है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षाकर्मी और प्रोटोकॉल अधिकारी दल के सदस्यों को तनाव और सदमे से उबरने में मदद कर रहे हैं. मालूम हो कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शेख हसीना और उनके दल के सदस्यों से मिलने वाले पहले व्यक्ति थे. डोभाल ने प्रधानमंत्री की वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर उनके साथ चर्चा की.

Tags: Bangladesh, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *