नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत में ‘सेफ हाउस’ में अस्थाई रूप से रह रही हैं. भारत द्वारा शेख हसीना को लंबे समय तक शरण देने की उम्मीद नहीं हुई है. शेख हसीना की सऊदी अरब या किसी अन्य देश में जाने की संभावना है. चूंकि अब उनका सेफ हाउस जिस क्षेत्र में है, उस क्षेत्र में एक काली कार बार-बार आती-जाती रह रही है, इसलिए यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उनके भारत छोड़ कहीं और जाने की संभावना है.
बता दें कि शेख हसीना को वर्तमान में भारत में एक गुप्त सेफ हाउस में अस्थायी रूप से रखा जा रहा है. एक सुरक्षित सेफ हाउस आम तौर पर जासूसों और विदेशी राजनीतिक हलचल से दूर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला स्थान है. शेख हसीना के पिछले सोमवार को जल्दबाजी में भारत पहुंचने के बाद, वह कपड़े को लेकर परेशान रहीं. क्योंकि वह जल्दबाजी में अपने कपड़े तक नहीं ले पाईं.
पढ़ें- दिल टूट गया… शेख हसीना की बेटी का छलका दर्द, बोली- इतना दुखी हूं कि मैं…
शेख हसीना को बांग्लादेश सेना ने देश छोड़ने के लिए केवल 45 मिनट का समय दिया था. वह अपनी बहन शेख रेहाना और अपने करीबी सहयोगियों के साथ एक सैन्य जेट में भारत पहुंची थीं. वह दिल्ली के पास हिंटन एयर फोर्स बेस पर उतरीं, लेकिन वह पर्याप्त कपड़े नहीं लाईं.
बांग्लादेश में नई सरकार
इधर बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आज कार्यभार संभालने जा रही है. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह प्रधानमंत्री की शक्ति के साथ पद ग्रहण करेंगे, लेकिन उनके पास प्रधानमंत्री की उपाधि होगी या नहीं, इसका विवरण सामने नहीं आया है.
Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 10:08 IST