ढाका. बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए बुरी खबरों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के स्टूडेंट विंग का एक नेता बांग्लादेश से भागने की कोशिश कर रहा था. वह मेघालय के जरिये भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जब एक पहाड़ी पर उनका पैर फिसल गया. उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. बता दें कि शेख हसीना का तख्ता पलट होने के बाद उनकी पार्टी और नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे में आवामी लीग के नेता बचने के लिए देश से भागने की फिराक में जुटे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना की आवामी पार्टी के स्टूडेंट विंग छात्र लीग के महासचिव इशाक अली खान पन्ना की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ‘ढाका ट्रिब्यून’ समाचारपत्र ने पन्ना के भतीजे लखीउज्जमान तालुकदार मिंटू के हवाले से छात्र लीग के नेता की मौत की खबर दी है. मिंटू ने बताया कि वह शिलांग (मेघालय) के जरिये बांग्लादेश से बाहर जा रहे थे. उसकी समय एक पहाड़ी पर उनका पैर फिसल गया. उसी वक्त दिल का दौरा पड़ा और वह चल बसे. यह घटना शनिवार को हुई थी. मिंटू भी आवामी लीग पार्टी में एक जिम्मेदार पद पर हैं.
कहां जाएंगी शेख हसीना? बेटे ने किया बड़ा खुलासा, बोले… मां को लेकर बेटी ने भी कही बड़ी बात
‘भारतीय सीमा में घुस चुके थे पन्ना’
आवामी लीग पार्टी नेता के एक अन्य रिश्तेदार जासिन उद्दीन खान ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी इशाक अली खान से फोन पर बात हुई थी. जासिन ने बताया कि ऐसा लगता है कि पन्ना सिलहट के तामाबिल बॉर्डर के जरिये वह वह भारत में प्रवेश कर चुके थे. वहीं पर उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश से भागने के दौरान पन्ना के साथ आवामी लीग पार्टी की सेंट्रल कमेटी के एक नेता और झालाखाती छात्र लीग के एक नेता भी उनके साथ थे.
आवामी लीग पार्टी के नेताओं के दुर्दिन
शेख हसीना का तख्ता पलट होने के बाद बांग्लादेश में उनकी पार्टी आवामी लीग के नेताओं के दुर्दिन आ गए हैं. अंतरिम सरकार की कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए अधिकांश आवामी नेता छुप गए हैं. बता दें कि पन्ना साल 1994 में छात्र लीग के महासचिव चुने गए थे. साल 2012 में वह आवामी लीग पार्टी की सेंट्रल सब-कमेटी के सदस्य बनाए गए थे. शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद से बांग्लादेश के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं.
Tags: Bangladesh news, International news, Sheikh hasina
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 20:24 IST