01
5 अगस्त को जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को केवल 45 मिनट की नोटिस पर देश छोड़कर भारत के लिए भागना पड़ा तो अपने साथ चार सूटकेस लेकर आईं, जिसमें उनके जरूरी दस्तावेज, कपड़े और जरूरी चीजें थीं. जाहिर है कि ऐसे में उन्हें अब बहुत से चीजों की जरूरत रोज महसूस हो रही होगी, जो उन्हें यहां मिल सकती. इसमें एक ऐसी चीज है, जिसे वो बेशक अपने साथ लाई हैं लेकिन सीमित संख्या में ही. इसकी कमी उन्हें अखर रही होगी. शायद ये सामान उन्हें नार्थ इंडिया में कम मिले. इस खास चीज को वह भारत में अपने खास परिचितों को भी खूब गिफ्ट में देती थीं, जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं.