शिल्‍पकार अरुण योगीराज को US ने नहीं मिला वीजा, राम मंदिर से क्‍या है कनेक्‍शन


हाइलाइट्स

अमेरिका में विश्‍व कन्‍नड़ सम्‍मेलन का आयोजन होना था.अरुण योगीराज को सम्‍मेलन के लिए इनविटेशन मिला था.अमेरिका ने अरुण योगीराज को वीजा देने से इनकार कर दिया.

नई दिल्‍ली. अमेरिका चाहे उदार बनने का जितना भी ढोंग कर ले लेकिन रह-रह कर उसका असली चेहरा सामने आ ही जाता है. अमेरिका दुनिया के सामने दिखाता कुछ है लेकिन पर्दे के पीछे से वो कुछ ओर ही खेल खेलता दिखता है. ताजा मामले में अयोध्‍या के राम मंदिर निर्माण  से जुड़े एक कन्‍नड़ कलाकार के खिलाफ उसकी दोहरी नीति साफ दिखी. अमेरिका ने प्रसिद्ध शिल्पीकार अरुण योगीराज को अपने देश का वीजा देने से इनकार कर दिया. अरुण योगीराज ने राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध बालराम की मूर्ति बनाई है.

विश्व कन्नड़ सम्मेलन में भाग लेने के लिए अरुण योगीराज अमेरिका जाने वाले थे. अरुण योगीराज के मुताबिक इनवाइट मिलने के बाद ही उन्‍होंने वीजा के लिए अप्‍लाई किया था. अमेरिकी अंबेसी को संपर्क कर उन्‍होंने अपने डॉक्‍यूमेंट दिए. अब अचानक उन्‍हें इस बात की जानकारी दी गई है कि उनकी अर्जी रिजेक्‍ट कर दी गई है.

अरुण योगीराज का कहना हे कि सभी जरूरी कागजात उपलब्‍ध कराए गए थे लेकिन अमेरिका की तरफ से वीजा क्यों नहीं दिया गया, इसकी वजह साफ नहीं की गई है. अमेरिका में रहने वाले कन्नड़ लोगों द्वारा आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन में भाग लेने के लिए अरुण योगीराज अमेरिका जाने वाले थे.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:43 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *