‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने डेब्यू के दौरान शालिनी पासी काफी चर्चा में रहीं। इस शो में शालिनी शाहरुख खान और गौरी खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में भी बात करती दिखी थीं। शालिनी ने बताया कि वह खान फैमिली के काफी करीब हैं। जब गौरी खान की एक पार्टी में शालिनी पहुंची थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख-गौरी के क्लोज सर्कल में आती हैं और वह उनके छो से छोटे फंक्शन का भी हिस्सा होती हैं। क्योंकि वे परिवार की तरह हैं। इसके बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि शालिनी और उनके पति संजय पासी शाहरुख और गौरी को कैसे जानते हैं।
खान फैमिली से क्या है पासी परिवार का कनेक्शन?
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए शालिनी पासी ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर खान फैमिली से उनका क्या नाता है। शालिनी ने इस बारे में बात कते हुए कहा- ”मेरे पति और गौरी दिल्ली में पड़ोसी थे। संजय गौरी के परिवार के बहुत करीब हैं। वह गौरी की मां के लिए बेटे की तरह हैं। शाहरुख और मेरे पति एक साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ते थे। फिर रॉबिन और आर्यन भी एक साथ यूनिवर्सिटी गए।”
दिल्ली जाने पर अपने दोस्तों से मिलती हैं गौरी खान
इससे पहले, एक अन्य बातचीत में शालिनी ने कहा था- ”गौरी, दिल्ली से हैं और उनके पिता आर्मी में थे, जिसके चलते उनमें जमीन से जुड़े रहने का अद्भुत गुण है। हमारी इंडस्ट्री में इसे बनाए रखना दुर्लभ है। गौरी एक बहुत ही ठोस इंसान हैं, चाहे बात उनके परिवार की हो या उनके दोस्तों की। जब भी वह दिल्ली आती है, तो अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिलने और उनके साथ समय बिताने की हमेशा कोशिश करती हैं। उन्हें और उनके पूरे परिवार को जानना वास्तव में खुशी की बात है।”
गौरी खान ने की थी तारीफ
शालिनी पासी ने यह भी खुलासा किया कि गौरी खान ने उनके डेब्यू पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था- ‘सबसे खास प्रतिक्रिया गौरी की ओर से मिली थी। जब मैं मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से ठीक पहले बॉम्बे पहुंची थी, तब उन्होंने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने ये देखा, यह अद्भुत है। आप अविश्वसनीय हैं। वह वास्तव में मेरे लिए चिंतित थीं। जब उन्होंने मुझे बताया कि शो उन्हें कितना पसंद आया, इसने मेरे दिल को छू लिया, गौरी मुझे बाकी लोगों से बेहतर जानती हैं, इसलिए उनसे यह सुनना बहुत खास था।”