शाहरुख खान से सलमान खान तक, अंबानी परिवार संग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे जामनगर


अंबानी परिवार की न्यू...

Image Source : INSTAGRAM
अंबानी परिवार की न्यू ईयर पार्टी में पहुंचे स्टार्स।

शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यह पहली न्यू ईयर पार्टी है। इस बार अंबानी परिवार नए साल 2025 का जश्न जामनगर में मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए कई स्टार्स पहुंच चुके हैं। जहां शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ जामनगर पहुंचे तो वहीं सलमान खान, अनंत-राधिका संग दिखाई दिए। सलमान खान के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन खूब चर्चा में रहा है। हाल ही में वनतारा में नीता-मुकेश अंबानी ने भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

परिवार संग नए साल का जश्न मनाएंगे किंग खान

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चे अबराम-सुहाना खान के साथ अलीबाग से वीकेंड की छुट्टी मनाकर लौटे हैं। अब किंग खान को अपने पूरे परिवार संग अंबानी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जामनगर में देखा गया। एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। ‘जवान’ सुपरस्टार को ब्लैक टी-शर्ट और ओवरसाइज मैचिंग हुडी में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने अपना चेहरा भी छुपाया हुआ था। दूसरी ओर, शाहरुख की पत्नी गौरी व्हाइट शर्ट, येलो कलर के ब्लेजर, लूज जींस और ब्लैक सनग्लास में बॉस लेडी वाइब्स देती दिखाई दी।

अंबानी परिवार की न्यू ईयर पार्टी में पहुंचे सलमान खान

सलमान खान हाल ही में जामनगर के एक मॉल में अनंत अंबानी के साथ नजर आए थे। यह वीडियो भाईजान के जन्मदिन के बाद का है। इसके बाद सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ देखा गया, जहां सलमान की ‘सिकंदर’ का टीजर भी दिखाया गया। एक वीडियो में सलमान अनंत के साथ मॉल में घूमते हुए नजर आए। वहीं एक में सुपरस्टार को अंबानी परिवार के नए साल के जश्न में शामिल होते देखा गया। इस आउटिंग के दौरान सलमान चेक शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दिए, जबकि अनंत ट्राउजर के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने दिखें।

शाहरुख और सलमान का BO पर होगा धमाका

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी होंगे। वहीं सलमान खान की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *