शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 32 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई बेजोड़ फिल्में दीं और उनका योगदान सराहनीय रहा। इसके लिए किंग खान अब तक कई खास अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके है और अब उनके खाते में अब एक और अवॉर्ड शामिल हो गया है।
शाहरुख इस अवार्ड से हुए सम्मानित
जी हां, किंग खान को हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे में शाहरुख इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। इस दौरान एक्टर के करियर को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फेस्टिवल में संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म ‘देवदास’ दिखाई गई, जिसमें उन्होंने एक अमीर लॉ ग्रेजुएट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभाई। खुद को मिले इस सम्मान की खुशी में किंग खान ने इवेंट में अपना सिग्नेचर पोज दिया, जिसे देख लोग सीटियां बजाने पर मजबूर हो गए। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें किंग खान अपनी मौजूदगी से सभी को दीवाना बनाते दिख रहे हैं।
शाहरुख ने जताई अवार्ड लेने की खुशी
वहीं अपने नाम ये खास अवॉर्ड करने वाले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुशी का इजहार भी किया। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी। ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने कहा- ‘ये बहुत भारी है।’ इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को एक साइड रख दिया। इसके बाद शाहरुख खान ने अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसकी शुरुआत की। उन्होंने अपना सिग्नेचर पोज देते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके बाद अपना भाषण समाप्त करते हुए शाहरुख ने हिंदी में कहा, ‘मैं अपने दिल की गहराइयों से और पूरे भारत की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद। भगवान आप सभी का भला करें।’
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में हैं। इस फिल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। ‘किंग’ फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे और एक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को दी गई है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट इसे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।