शाहरुख-ऋतिक ने रिजेक्ट की 23 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने रचा इतिहास, जीते थे 8 नेशनल अवॉर्ड


shah rukh khan, Hrithik Roshan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2001 में रिलीज हुई फिल्म को मिला था ऑस्कर नॉमिनेशन

साल 2001 में रिलीज हुई ‘लगान’ आमिर खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म में आमिर खान धोती-कुर्ता पहने एक गांववाले के किरदार में दिखाई दिए थे। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2001 की ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। लेकिन,ये बात और है कि शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। यही नहीं, इस फिल्म के लिए आमिर खान आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद भी नहीं थे। आमिर से पहले ये फिल्म बॉलीवुड के दो टॉप स्टार्स को ऑफर की गई थी। ये दो सुपरस्टार शाहरुख खान और ऋतिक रोशन थे, लेकिन दोनों ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। यही नहीं, जावेद अख्तर को भी फिल्म की सफलता पर कुछ खास यकीन नहीं था। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि ‘धोती-पगड़ी पहने हीरो को कोई पसंद नहीं करेगा।’ 

जावेद अख्तर को नहीं था ‘लगान’ की सफलता पर यकीन

आमिर खान स्टारर ‘लगान’ में लाखा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता यशपाल शर्मा ने हाल ही में फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में ये खुलासा किया और बताया कि शुरुआत में किसी को लगान की स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं था, लेकिन बाद में फिल्म ने इतिहास रच दिया। यशपाल ने बताया कि कई लोगों का कहना था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी। वह कहते हैं- ‘जावेद अख्तर सहित सभी लोगों का कहना था कि लगान नहीं चल सकेगी। कोई भी गांव की कहानी या धोती-पगड़ी पहनने वाले हीरो को पसंद नहीं करेगा। जावेद साहब ने कहा था- तुम अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हो।’

आशुतोष गोवारिकर को ‘लगान’ के लिए नहीं मिल रहा था लीड हीरो

यशपाल ने फिल्म को लेकर आशुतोष गोवारिकर के स्ट्रगल को याद करते हुए बताया था कि उन्हें फिल्म के लिए लीड स्टार को तलाश करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने पहले शाहरुख खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया, लेकिन सुपरस्टार स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने (आशुतोष गोवारिकर) ने ऋतिक रोशन को स्क्रिप्ट सुनाई, लेकिन वो भी इसके लिए तैयार नहीं हुए।

आमिर खान ने भी रिजेक्ट कर दी थी ‘लगान’

यशपाल ने फिर फिल्म की सफलता और इसके ग्लोबल इम्पेक्ट के बारे में बात की और बोले- ‘लेकिन उस फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि वह हमें दुनिया भर में ले गई। इसे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इससे हमें एक्सपोज़र मिला।’ बता दें, आमिर खान ने खुद भी शुरुआत में लगान रिजेक्ट कर दी थी। सुपरस्टार ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था और कहा था- ‘जब मैंने लगान की स्क्रिप्ट सुनी, इसके पहले 5 मिनट के नरेशन को सुनने के बाद मैंने ये रिजेक्ट कर दी। मैंने आशुतोष को कहा- ये अजीब कहानी है, मुझे दूसरी कहानी लाकर दो।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *