बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह हरे रंग की शेरवानी पहनकर अपने घरवालों के साथ एंजॉय करते दिखे थे। अब एक्टर शादी के बंधन में बंध गए हैं उनकी आधिकारिक शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस अभिनेता को बधाई दे रहे हैं।
हिमांश कोहली की पत्नी कौन है?
हालांकि, हिमांश की पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन शादी की तस्वीरों से आखिरकार उनका चेहरा सार्वजनिक हो गया है। हिमांश ने पहली बार अपनी दुल्हनिया का चेहरा फैंस को दिखाया है। रूमर्स के मुताबिक, यह मिस्ट्री वुमन बॉलीवुड से नहीं है और दोनों की ये अरेंज मैरिज है।
यारियां ने दिलाई थी लोकप्रियता
अगर हिमांश कोहली के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म यारियां से मिली थी। हालांकि, इससे पहले वह कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे। यारियां के बाद वह ‘जीना इसी का नाम है’ और ‘रांची डायरीज’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। लेकिन इन फिल्मों को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो सकी। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं और कुछ चर्चित टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं।
नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में थे हिमांश
आपको बता दें कि हिमांश कोहली अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक समय था जब हिमांश और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ सीरियस रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों का रिश्ता कड़वाहट के साथ टूट गया, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। जिस तरह दोनों की लव लाइफ के चर्चे थे उसी तरह इनके ब्रेकअप के भी खूब चर्चे हुए थे।