रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की 6वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं। 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे में इस बॉलीवुड कपल ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था। अब गुरुवार को अपनी एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर जमकर प्यार बरसाया है। इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका की अनसीन फोटो शेयर की हैं।
रणवीर सिंह ने शेयर की दीपिका की अनसीन तस्वीरें
रणवीर सिंह ने अपनी 6वीं एनिवर्सरी पर दीपिका पादुकोण की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए खूब प्यार बरसाया है। इन तस्वीरों के साथ रणवीर ने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। तस्वीरों की सीरीज में दीपिका की अनोखी तस्वीरें शामिल हैं। जहां अधिकांश तस्वीरों में दीपिका आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाती दिख रही हैं, वहीं कुछ तस्वीरें उनकी यात्राओं की भी हैं। रणवीर ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दीपिका खूब हंसती नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘वैसे तो हर दिन पत्नी प्रशंसा दिवस है, लेकिन आज मुख्य दिन है, मैं तुमसे प्यार करता हूं।’
फैन्स ने भी लुटाया प्यार
इस बलीवुड जोड़े को फैन्स से भी एनिवर्सरी पर खूब प्यार और दुआ मिली है। एक फैन ने इस पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘हम आप दोनों से प्यार करते हैं और बेबी दुआ से भी। हैप्पी एनिवर्सरी दीपवीर।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं आपकी सारी खुशियों की कामना करता हूं और आप हमेशा साथ रहेंगे।’ बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 2018 में शादी की थी। इस जोड़े ने इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की थी। इस सेरेमनी में परिवार और निजी दोस्त शामिल हुए थे। इसके बाद बॉलीवुड कपल ने वापसी के बाद उन्होंने मुंबई में एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे।