पटना. राजधानी पटना की गोपालपुर थाना पुलिस ने जगनपुरा भोगीपुर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने पति पर दहेज को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जाता है. मृतका की पहचान दुल्हिन बाजार निवासी योगेंद्र साव की पुत्री संगम कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि संगम कुमारी की शादी इसी वर्ष 9 जुलाई को गोपालपुर थानाक्षेत्र के भोगीपुर निवासी सहदेव साव के पुत्र सचिन कुमार के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद से ही पति द्वारा और दहेज की मांग को लेकर संगम को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अंत में गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका की मां कंचन देवी और चाचा अक्षय कुमार ने दामाद सचिन कुमार पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
मृतका की मां और चाचा ने बताया कि दो दिन पूर्व ही दामाद सचिन द्वारा 50 हजार दहेज की मांग की गई थी और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी. मृतका के चाचा अक्षय कुमार ने बताया कि सचिन ने खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर शादी की थी बाद में वह झोलाछाप डॉक्टर निकला. अक्षय कुमार ने बताया कि जब वह अपनी भतीजी के फ्लैट पर गए तो संगम कुमारी को मृत पाया और दामाद सचिन को मौके से गायब पाया.
मौके पर मौजूद पुलिस ने पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही और परिजनों के बयान पर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है. गोपालपुर थाना के पुलिसकर्मी रामकृष्ण राउत ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:20 IST