शहनाज गिल ने शुरू की पंजाबी फिल्म की शूटिंग, सेट से फोटो शेयर कर दी जानकारी, देखें तस्वीरें


Shehnaz Gill- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शहनाज गिल

सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल बीते कुछ सालों से लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं। 

सोशल मीडिया पर भी हमेशा सक्रिय रहने वाली शेहनाज गिल ने बीते कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। शहनाज ने एक गायिका के रूप में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन में शोहरत का मुकाम हासिल किया है। शहनाज ने 2015 के म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ से करियर शुरू किया और एक मॉडल के तौर पर काम करती रहीं। शहनाज़ ने 2017 में पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ से एक अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया। लेकिन शहनाज को पहचान दिलाई बिग बॉस 13 ने। यहां शहनाज शो में तीसरे नंबर पर रहीं। यहीं से शहनाज स्टार बन गई थीं। अब शहनाज ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है और वह अपनी जड़ों की ओर वापस लौट आई हैं। 

‘प्रोडक्शन नंबर 1’ है फिल्म का नाम

शहनाज की पंजाबी फिल्म का नाम ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ है और इसका निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया है। शहनाज़ ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरों के साथ इसकी घोषणा की। शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं और यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व और खुशी हो रही है कि आज हम अपनी ड्रीम टीम के साथ अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।’ पहली तस्वीर में शहनाज़ को एक क्लैपबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है जिस पर फिल्म का नाम और इसके निर्देशक और डीओपी का नाम लिखा हुआ है। अगले में अभिनेत्री और अन्य क्रू सदस्यों को शूटिंग शुरू करने से पहले आशीर्वाद मांगते हुए दिखाया गया है। फोटो के सेट में शहनाज़ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि अंतिम फोटो एक ग्रुप फ़ोटो है। 

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लवस्टोरी ने दिलाई पहचान

शहनाज़ गिल न केवल बिग बॉस 13 में अपनी उपस्थिति से बल्कि दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रोमांटिक रिश्ते के लिए भी प्रसिद्ध रहीं। इसके बाद सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ आई, जिसने बॉलीवुड में उनकी शुरुआत की और उनके पहले से ही फैन बेस से जोड़ा। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *