शर्मनाक! अभ‍िषेक बनर्जी की बेटी को मिली रेप की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख भड़के लोग


कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टर के साथ बर्बरता को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभ‍िषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी मिली. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रैली में शामिल एक शख्‍स ऐसी शर्मनाक बातें करते सुनाई दे रहे हैं. पश्च‍िम बंगाल बाल अध‍िकार संस्‍था ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया में लोगों ने इसे शर्मनाक बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की.

अभ‍िषेक बनर्जी टीएमसी के राष्‍ट्रीय महासच‍िव हैं. आरजी कर मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अभ‍िषेक बनर्जी भी निशाने पर हैं. अपनी पार्टी के नेता भी उनकी चुप्‍पी पर सवाल उठा रहे हैं. उधर, पश्च‍िम बंगाल के डॉक्‍टर और लोगों का आरोप है क‍ि टीएमसी की वजह से ही संदीप घोष जैसे लोगों को मौका मिला. इसल‍िए लोग टीएमसी से भी बेहद नाराज हैं. यहां तक क‍ि टीएमसी के नेता भी विरोध जता रहे हैं. ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

10 करोड़ इनाम देने की बात
रैली का वीडियो वायरल होने के बाद पश्च‍िम बंगाल बाल अध‍िकार संस्‍था ने कहा, ‘हमने वो वीडियो देखा है. रैली में मौजूद एक शख्‍स अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को रेप की धमकी देता हुआ सुना जा सकता है. उसने सार्वजनिक रूप से यह भी घोषणा की है कि जो कोई भी ऐसा करेगा उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. अपराधी का ऐसा गंदा इरादा और सार्वजनिक रूप से उसकी अभद्र टिप्पणी एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा को भी खतरे में डालने के बराबर है.’

ऐसे लोगों से समाज को खतरा
चाइल्‍ड राइट प्रोटेक्‍शन कमीशन ने पुल‍िस को तुरंत पॉक्‍सो एक्‍ट में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयोग ने कहा, जब पूरा राज्य आरजी कर कॉलेज में डॉक्टर की दुखद मौत पर गुस्‍से में है. इस तरह की बातें करना शर्मनाक है. अगर ऐसे लोगों के ख‍िलाफ कार्रवाई नहीं गई, तो समाज में खतरनाक संदेश जाएगा. ऐसे लोगों से अन्‍य लड़क‍ियों को भी खतरा हो सकता है. इसल‍िए ज‍ितना जल्‍दी हो सके ऐसे शख्‍स को तुरंत ह‍िरासत में लेना चाह‍िए.

Tags: Abhishek Banerjee, Kolkata News, Mamata banerjee, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *