शरमाते रहे तैमूर, फिर भी नहीं भूले एक भी डांस स्टेप, बेटे को देख एक्साइटेड करीना करने लगीं ऐसी हरकत


Taimur kareena

Image Source : INSTAGRAM
तैमूर अली खान, सैफ अली खान और करीना कपूर।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ गुरुवार को मुंबई में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस अपने बेटे की परफॉर्मेंस देख उत्साहित नजर आईं। इस कार्यक्रम से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तैमूर के मंच पर प्रस्तुति दे रहे हैं और एक्ट्रेस उनका मनोबल बढ़ा रही हैं। करीना काफी खुश नजर आईं। उन्हें देखकर जाहिर हो रहा था कि वो एक प्राउड मदर हैं। उनका रोमांच और खुशी देखते ही बन रही थी और कहा जा सकता है कि वो बेटे को देख सातवें आसमान पर थीं। 

करीना और तैमूर का वीडियो वायरल

लाल और काले रंग की मैक्सी ड्रेस में सजी करीना को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में सैफ और करण जौहर के साथ बैठे देखा गया। जब पूरी तरह से ब्राउन रंग की पोशाक पहने तैमूर मंच पर आए तो करीना अपनी खुशी छिपा नहीं पाईं। वो उत्साहित हो गईं। तैमूर शरमाते हुए परफॉर्म करते दिखे। उनके चेहरे पर कोई मुस्कान नजर नहीं आई। थोड़ी नरवसनेस के बाद भी वो कोई स्टेप नहीं भूले और सभी साथियों के साथ मिलकर डांस करते रहे। उनके चेहरे पर लगा मेकअप उन्हें और क्यूट बना रहा था। इस दौरान उन्हें दर्शकों के बीच बैठी मम्मी करीना और पापा सैफ देख रहे थे। जहां सैफ तालियां बजाते रहे, वहीं करीना तालियां बजाने के साथ ही उन्हें चियर अप करने के लिए साथ में झूमती दिखीं और हाथ लहरा कर टिम टिम की आवाज भी लगाईं। 

यहां देखें वीडियो

करीना में दिखा अंजली इफेक्ट

करीना को देखने के बाद ‘कभी खुशी कभी गम’ की अंजली याद आ गई। वो ठीक काजोल वाले रोल की तरह ही अपने बेटे का उत्साह बढ़ाती दिखीं। ठीक ऐसा करते ही उन्हें एक दिन पहले जेह के एनुअल फंक्शन में भी देखा गया था, जहां वो अपने छोटे बेटे का भी मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थीं। जेह का हाथी वाली ड्रेस में डांस देख वो इसी तरह उत्साहित थी। फिलहाल तैमूर और जेह दोनों ही काफी क्यूट लुक में दिखे। इस दौरान करीना को करण जौहर से बातचीत करते भी देखा गया। 

लोगों का रिएक्शन

बता दें, करीना कपूर के ठीक पीछे शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ बैठे थे। वैसे करीना को इस तरह उत्साहित देख एक फैन ने लिखा, ‘करीना अब असल मम्मी की तरह रिएक्ट कर रही हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘करीना अपने क्यूट बेटों की प्राउड मदर हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘करीना का स्वैग यहां भी कम नहीं है।’ वहीं एक शख्स ने तैमूर के लिए लिखा, ‘ये बच्चा बिल्कुल सैफ की कार्बन कॉपी है।’ वीडियो देखने के बाद कई लोगों का ध्यान शाहिद कपूर पर भी गया और एक शख्स ने लिखा, ‘पीछे तो देखो पीछे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *