महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य के वयोवृद्ध नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है.
सू्त्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है. सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है.
जेड प्लस सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम जेड प्लस से शुरू होता है. इसके बाद जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स आते हैं.
जेड प्लस में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ, 24 जवान, पांच वाचर्स रहते हैं. ये सभी दो शिफ्ट में तैनात होते हैं. इसमें एक इंस्पेक्टर या सब इस्पेक्टर होते हैं. वीआईपी के घर पर आनेजाने वालों की निगरानी और जांच के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले जवान तैनात होते हैं. इतना ही नहीं उन्हें राउंड द क्लॉक 6 ड्राइवर दिए जाते हैं.
Tags: NCP chief, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:05 IST