पुणे. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) को जबरदस्त सफलता मिली थी. इससे उत्साहित विपक्षी खेमा उसी सफलता को विधानसभा चुनाव में भी दोहराने की कोशिश में जुटा है. MVA के घटक दलों में एकता की बात भी की जा रही है. दूसरी तरफ, सहयोगी दलों के सीनियर लीडर्स की तरफ से विरोधाभासी बयान भी सामने आ रहे हैं, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले शिवसेना (UBT) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करने की बात कही थी. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख और दिग्गज नेता शरद पवार ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे से इतर राय रखते हुए कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता टॉप पोस्ट के लिए खुद को प्रोजेक्ट करने में इंट्रेस्टेड नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं का पूरा ध्यान महाराष्ट्र में सरकार में बदलाव पर है. बता दें कि MVA में शिवसेना (UBT), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) और कांग्रेस महत्वपूर्ण घटक दल हैं.
दरअसल, कुछ सप्ताह पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि गठबंधन की ओर से जिस पार्टी के नेता का नाम आगे बढ़ाया जाएगा, वह उनका समर्थन करेंगे. उनके इस बयान के बाद सहयोगी दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था. अब दिग्गज नेता शरद पवार ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता मुख्यमंत्री पद के लिए खुद को प्रोजेक्ट करने का इच्छुक नहीं है. उनके इस बयान को उद्धव ठाकरे के बयान के संदर्भ में देखा जा रहा है.
12 लाख रोजगार का इंतजाम, मोदी कैबिनेट का फैसला, आज चैन से नहीं सो पाएंगे उद्धव ठाकरे
‘मैं इस दौर से बाहर’
शरद पवार ने कहा कि वह सीएम फेस की दौर से बाहर हैं. शरद पवार ने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है तो मैं इस सवाल के दायरे से ही बाहर हूं, ऐसे में इस मुद्दे को उठाने की कोई जरूरत नहीं है. आज के दिन जनता विकल्प चाहती है. हमलोगों का ध्यान लोगों को विकल्प मुहैया कराने पर है.’ बता दें कि शरद पवार कई बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल चुके हैं. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि एमवीए के घटक दलों को सीट शेयरिंग का मसला जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेता 27 अगस्त को एक साथ बैठकर सीट बंटवारे पर मंथन करेंगे.
कब होगा सीटों का बंटवारा?
MVA में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चाओं का दौर चल रहा है. शरद पवार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि MVA के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अब 27 अगस्त को विचार विमर्श किया जाएगा. शरद पवार ने कहा कि बदलापुर में छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने और उसके बाद विरोध-प्रदर्शन के चलते 20 अगस्त को सीट बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत नहीं हो सकी थी. MVA में मुख्य तौर पर तीन पार्टियां शामिल हैं, जिनके बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा होना है.
Tags: Maharashtra election 2024, Sharad pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 19:00 IST