शतरंज: भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चेस फाइनल्स क्वालीफायर जीता


Chess

Image Source : GETTY
भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप में महिला क्वालीफायर जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गोल्ड पदक और 60000 डॉलर पुरस्कार जीतने वाली कोनेरू हम्पी के शानदार प्रदर्शन के बाद वैशाली ने अपने खेल से प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने महिला वर्ग में 11 में से 9.5 अंक लेकर बाजी मारी ।

रूस की कैटरीना लागनो उनके करीब पहुंची जिनके 8.5 अंक रहे जबकि बाकी छह क्वालीफायर के आठ अंक रहे। हम्पी टाइब्रेकर के कारण नौवें स्थान पर रहकर बाहर हो गई। ओपन वर्ग में दस खिलाड़ी पहले स्थान के लिये बराबरी पर थे जिसमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन भी शामिल हैं। कार्लसन ने 13 में से छह मुकाबले ड्रॉ खेले और क्वालीफायर के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि ने 9.5 अंक के साथ क्वालीफायर जीता। 

कार्लसन तीसरे पायदान पर रहे

अमेरिका के फेबियानो कारूआना दूसरे और कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे। भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष आठ में नहीं पहुंच सका। अर्जुन एरिगेसी ने पहले पांच दौर में जीत दर्ज की लेकिन लय को कायम नहीं रख सके और उनके सात ही अंक रहे। आर प्रज्ञानानंदा 8.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। क्वार्टर फाइनल में वैशाली का सामना चीन की झू जिनेर से होगा। वैशाली ने जॉर्जिया की ग्रैंडमास्टर नाना जागनिजे और रूस की वालेंटिना गुनिना को हराया।

गौरतलब है कि फिडे से खिलाड़ियों को जींस पहनकर खेलने की अनुमति मिलने के बाद दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन वर्ल्ड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में लौटे जिन्हें ड्रेस कोड के उल्लंघन के कारण रैपिड वर्ग से बाहर कर दिया गया था। पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन कार्लसन पर शनिवार को फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करके जींस पहनकर आने के बाद 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: पैट कमिंस इतिहास रचने से एक जीत दूर, 2 साल के भीतर चौथे बड़े खिताब पर करेंगे कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया छोड़िए, ये टीम भी कर सकती है WTC फाइनल में एंट्री, जानिए क्या है समीकरण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *