कोलकाता. आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मचाने वाले कई आरोपियों की फोटो कोलकाता पुलिस ने जारी की है. इन आरोपियों की फोटो के साथ पुलिस ने वॉन्डेट का नोटिस भी जारी किया है. गुरुवार सुबह कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर 60 फोटो जारी की है जिसमें 50 से अधिक लोगों की पर लाल निशान लगाए गए हैं.
कोलकाता पुलिस के जारी पोस्ट में लिखा है, वांटेड: यदि आप उन लोगों को जानते हैं जिनके चेहरों पर लाल गोल बनाया गया है वह हिंसा में शामिल हैं. कृपया हमें सीधे या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से हमसे जानकारी साझा करें. आपको बता दें कि आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद से लोगों में गुस्सा है. इसके विरोध में बुधवार को लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे. अस्पताल के बाहर हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई. इसमें से कुछ लोगों की भीड़ ने अचानक पुलिस बैरिकेड तोड़कर अस्पताल के अंदर घुस गए.
बैरिकेट तोड़कर अस्पताल में की एंट्री
आरजी कर अस्पताल में रात को हुई हिंसा में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल लोगों का एक ग्रुप ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर अस्पताल के इमरजेंसी डिर्पाटमेंट में घुस गए. उनमें से कुछ ने हाफ पैंट पहन रखी थी, कुछ ने सैंडो पहन रखी थी यहां तक कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों के मंच पर तोड़फोड़ भी जारी रही. अस्पताल के अंदर इन लोगों ने एचसीसीयू (हाइब्रिड क्रिटिकल केयर यूनिट), सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट), दवा भंडार कक्ष में भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं आरजी कर की पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की गई.
11 मिनट में मचाई अस्पताल में तबाही
14 अगस्त की देर रात हुई इस घटना के बाद से कई वीडियो समाने आए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे 11 मिनट में वीडियो में आरोपियों ने तोड़फोड़ मचाई थी. रात 12:00 बजे भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल परिसर में बैरिकेड तोड़ने और पुलिस के साथ झड़प के साथ तोड़फोड़ शुरू हो गई. इसके बाद भीड़ अस्पताल में घुस गई और हंगामा किया. अस्पताल की खिड़कियां तोड़ दीं, पास में खड़ी कारों को तोड़ दिया और जो कुछ भी उनके हाथ लगा, उसे तोड़ दिया. हालात इतने खराब हो गए कि पुलिसकर्मी भी अंदर भाग गए.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने इमरजेंसी डिर्पाटमेंट पर हमला कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. कोलकाता पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की.
प्रदर्शनकारियों में करीब 50 लोगों का एक ग्रुप शामिल था. ये वही लोग हैं जो अस्पतालों में हिंसा करते हैं. एक पुलिस कार और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
Tags: Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 15:56 IST