वॉट्सऐप ने कर दिया खेल! अब सामने वाला नहीं जान सकेगा आपका मोबाइल नंबर


हाइलाइट्स

वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ ही एंंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्‍ध है. इसे अप्‍लाई करने पर आपका मोबाइल नंबर सामने वाले को नहीं दिखेगा. मोबाइल नंबर और नाम की जगह अब खास यूजरनेम ही दिखाई देगा.

नई दिल्‍ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) तो आपकी मोबाइल में भी होगा दिनभर इस पर दर्जनों मैसेज भेजते व रिसीव करते होंगे. इस पर आने वाले हर मैसेज के यूजर का नाम या मोबाइल नंबर भी आपको दिखता होगा. लेकिन, कंपनी ने अपने ऐप पर एक बड़ा अपडेट किया है. माना जा रहा है कि इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप का पूरा प्‍लेटफॉर्म बदल जाएगा, जहां यूजर को ज्‍यादा सुरक्षा मिल सकेगी. यह अपडेट आपको जल्‍द ही अपने वॉट्सऐप पर दिखना शुरू हो जाएगा. इसका क्‍या फायदा होगा और किस तरह उपयोग किया जा सकेगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर का नाम ‘यूजरनेम एंड पिन’ रखा है. यह फीचर यूजर को अपना नाम या फोन नंबर दिखाने के बजाए एक यूनिक कोर्ड या यूजरनेम रखने की सुविधा देगा. इसे यूजर के लिए बड़ी सुरक्षा बताया जा रहा है. वॉट्सऐप का मकसद है कि अभी लोग किसी का भी मोबाइल नंबर इस ऐप से निकाल सकते हैं, लेकिन नया अपडेट होने के बाद किसी के भी मोबाइल नंबर तक पहुंच बनाना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें – मुश्किलों का साथी बना सोना! जरूरतमंदों को दिलाए 7 लाख करोड़, क्‍यों इमरजेंसी में सबसे पहले याद आता है गोल्‍ड

फोन नंबर प्राइवेसी है मकसद
अभी यही फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.18.2 के यूजर के लिए उपलब्‍ध है. बाकी यूजर को नए अपडेट के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इससे यूजर अपने फोन नंबर की सिक्‍योरिटी खुद सुनिश्चित कर सकेंगे कि वे किसे अपना नंबर देना चाहते या नहीं. नंबर की जगह खास यूजरनेम या कोड रख सकेंगे.

मैसेज के लिए डालना होगा पिन
वॉट्सऐप के नए फीचर में एक और बड़ी प्रोटेक्‍शन शामिल की गई है. इसके तहत अब यूजरनेम की जगह पिन कोड बनाने का विकल्‍प मिलेगा. यह पिन अतिरिक्‍त सुरक्षा के रूप में काम करेगा. खासकर ऐसे लोग जिनके साथ आपने पहले कभी बातचीत नहीं की है. आप अपना 4 अंकों वाला पिन खास लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे. एक बार आपने यह पिन अपने वॉट्सऐप पर सेट कर दिया तो सिर्फ वही व्‍यक्ति मैसेज कर सकेगा, जिसे आप अपना पिन शेयर करेंगे.

पुराने लोगों पर नहीं होगा असर
वॉट्सऐप के नए सुरक्षा फीचर का पुराने यूजर पर असर नहीं पड़ेगा. कहने का मतलब है कि आपने पिन या यूजरनेम वाला फीचर एक्टिवेट कर भी लिया तो जो भी आपके कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में पुराने लोग हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं होगा. ऐसे यूजर को आपका मोबाइल नंबर दिखता रहेगा. हालांकि, यह सुविधा पूरी तरह ऑप्‍शनल रहेगी और एक बार अप्‍लाई करने के बाद आपका नंबर व नाम दिखना बंद हो जाएगा.

Tags: Tech news, Whatsapp, Whatsapp Privacy Policy



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *