हाजीपुर. बिहार में अपराधी बेखौफ हैं और अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. अब बड़ी खबर वैशाली से है जहां निडर बदमाशों ने हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी. पंकज राय वार्ड नंबर पांच के पार्षद थे और अपने घर के बगल में स्थित कपड़े की दुकान पर बैठे थे कि तभी पल्सर बाइक पर सवार आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां पंकज राय पर बरसा दीं. इस हमले में तीन से चार गोली पंकज राय को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी की है. जानकारी के अनुसार, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और इसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पंकज राय दिग्घी लाल पोखर स्थित अपने घर के पास अपने भाई के ही कपड़े की दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. आनन-फानन में पंकज राय को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृत पार्षद के भाई ने बताया कि अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की है. फिलहाल घटना को लेकर लोगो और परिजनों में आक्रोश है. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आपसे क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है तो जगह छोड़ दीजिए. उन्होंने घटना में शामिल सभी अपराधियों का एनकाउंटर करने की मांग प्रशासन से की है.
वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुराना कुछ विवाद है जिसका खुलासा तो अभी नहीं किया जा सकता है. लेकिन, इनपुट के आधार पर पुलिस टीम काम में लग गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने तीन से चार गोली चलाई है, जिसमें पंकज राय की मौत हुई है. बहरहाल, मामले में वैशाली पुलिस जो भी खुलासा करे और पुलिस की पुरानी रंजिश की थ्योरी भी शायद सही साबित हो जाए, लेकिन वैशाली सहित पूरे बिहार में बढ़ते अपराध पर प्रश्न तो जरूर खड़े हो रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 10:57 IST