वैभव सूर्यवंशी के पिता ने बेची थी अपनी जमीन, तीन साल के बाद IPL ऑक्शन में बेटे ने कमा लिए करोड़ों रुपए


IPL Auction- India TV Hindi

Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। जहां कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई। इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ 13 साल की उम्र में अपना नाम बड़ा कर लिया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बिहार के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं। वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी एक उभरते हुए भारतीय स्टार बल्लेबाज हैं। वैभव के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान काम नहीं रहा। उन्होंने इसे हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है।

पिता ने बेची जमीन

वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का हाथ रहा है। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए काफी त्याग किया है। वैभव जब सिर्फ 10 साल के थे, तब उनके पिता ने अपनी खेती की जमीन बेची। उस वक्त उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं था कि सिर्फ तीन साल के अंदर उनका बेटा आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच देगा। पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में उनके पिता काफी ज्यादा खुश नजर आए। उनके पिता संजीव, बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में रहते हैं। वह एक किसान हैं।

संजीव ने फोन पर पीटीआई से कहा कि वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। उनका बेटा इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में, उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था। उनके पिता ने अपने मुश्किल के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह सिर्फ निवेश नहीं, यह एक बड़ा निवेश है। आपको क्या बताए हमने तो अपनी जमीन तक बेच दिया। अभी भी हालात पूरे सुधरे नहीं हैं।

क्या सच में सिर्फ 13 साल के हैं वैभव

भारतीय अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे वैभव की उम्र को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए हैं। आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद कई लोगों ने उन पर उम्र में गड़बड़ी करने का भी इल्जाम लगाया। इस मुद्दे पर उनके पिता ने कहा कि जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट दिया था। वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वह फिर से आयु परीक्षण से गुजर सकता है। उनके पिता ने अपने बयान में आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी के आशीर्वाद ने वैभव की यात्रा में हमेशा मदद की है।

वैभव को लेकर BCA अध्यक्ष ने क्या कहा?

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव को लेकर एक बयान में कहा कि इतनी कम उम्र में वैभव सूर्यवंशी की अविश्वसनीय उपलब्धि हमें बहुत गर्व से भर देती है। बिहार से आईपीएल तक का उनका सफर उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हमेशा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में विश्वास किया है और वैभव की सफलता हमारे राज्य में क्रिकेट की संभावनाओं को उजागर करती है। हमें विश्वास है कि वह चमकते रहेंगे और बिहार और उसके बाहर के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेंगे। मैं वैभव और उनके परिवार को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें

क्या श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी ने की फिक्सिंग? 3 गेंदों पर दिए 30 रन, मच गया हड़कंप

RCB में बिकते ही खुल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, अचानक से हो गया टेस्ट डेब्यू

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *