भारतीय महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट जिनको 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के इवेंट में उन्हें गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेना था लेकिन ओवरवेट होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है। ये वास्तव में देश के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है। विनेश ने 6 अगस्त को इस इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के साथ मेडल इवेंट में अपनी जगह को बनाया था। अब वजन अधिक होने की वजह से उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा जिसमें इस इवेंट में सिर्फ गोल्ड मेडल यूएसए की रेसलर साराह हिल्डेब्रांट को मिलेगा तो वहीं ब्रॉन्ज मेडल मैच में जो रेसलर जीत हासिल करेगा उसे पदक दिया जाएगा। ऐसे में विनेश के डिसक्वालीफाई की खबर ने हर किसी को निराश कर दिया है। हर कोई इस खबर के सामने के बाद अपना दुख जता रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा पोस्ट
सोनाक्षी ने विनेश के अयोग्य बताए जाने पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी। नहीं पता क्या कहूं। बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है?
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाइड होने पर कहा, ‘प्लीज मुझे बताएं कि कुछ किया जा सकता है। उन्हें उसे लड़ने देना होगा।’
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ने भी विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को अनफेयर बताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अनफेयर- हार्टब्रेकिंग।’
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट का हौसला बनाते हुए लिखा है, ‘डियर विनेश फोगट.. आपके लिए सच में बुरा लग रहा है कि खोज इस तरह खत्म हो गई।लेकिन प्लीज जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना साहस बनाए रखें।’
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने विनेश को सांत्वना देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘कई बार, सबसे ज्यादा विनम्र व्यक्ति सबसे कठिन बाधाओं का सामना करता है। याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं, एक सबसे शक्तिशाली शक्ति आप पर नजर रख रही है।हम हमेशा आपके हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ खड़े रहेंगे।’