पेरिस. भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट से गोल्ड की आस देश के 140 करोड़ लोगों ने लगा रखी थी. खुद विनेश फोगाट को इसका अहसास था तभी पूरी रात महिला रेसलर सो नहीं सकी. पूरी रात विनेश फोगाट जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग करती रही ताकि मंगलवार रात को उनका 2 किलो जो वजन बढ़ा हुआ है वो कैसे बड़ी कंपीटिशन से पहले कम हो जाए पर ऐसा हो न सके. पूरी मेहनत के बाद विनेश फोगाट सिर्फ 1 किलो 90 ग्राम वजन ही कम कर सकी और 100 ग्राम वजह ज्यादा होने की वजह से 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है.
विनेश फोगाट को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने जारी बयान में कहा है कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहे हैं. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.
मंगलवार रात को 2 किलो ओवर वेट थी विनेश फोगाट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में पहुंचने वाली रेसलर विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था. वह पूरी रात सोई नहीं और गोल्ड मैच से पहले वजन को नियमों के मुताबिक करने के लिए सब कुछ किया. इसके लिए विनेश फोगाट जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक कर रही थीं. पर उनकी यह मेहनत बेकार हो गई. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं.
आखिर स्थान पर रहेंगे विनेश फोगाट
इसके अलावा, भारतीय पहलवान को यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियमों के अनुसार अंतिम स्थान दिया जाएगा. मंगलवार को विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं, जब उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत दुनिया की नंबर-1 जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराकर की, जो पहलवान के रूप में अपने पूरे करियर में 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपराजित रहीं. इसके बाद विनेश ने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को 7-5 से हराकर अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
48 किग्रा में पूर्व विश्व नंबर 1 विनेश अपने तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही थीं. वह चोट के कारण 2016 रियो ओलंपिक में पदक से चूक गईं. वह टोक्यो ओलंपिक में 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं. विनेश राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं.
Tags: 2024 paris olympics, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 13:36 IST