विनय मोहन क्वात्रा बने अमेरिका में भारत के नए राजदूत, संभाला कार्यभार


Image Source : FILE
Vinay Mohan Kwatra

वाशिंगटन: विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में कार्यभार संभाल लिया और दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। क्वात्रा (61) गत 14 जुलाई को भारत के विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे। उन्होंने तरणजीत सिंह संधू की जगह ली है, जो साल की शुरुआत में विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। संधू 2020 से 2024 तक अमेरिका में भारत के राजदूत पद पर कार्यरत थे। 

फ्रांस और नेपाल में रह चुके हैं भारत के राजदूत

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्वात्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारतीय दूतावास की टीम इस महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने के लिए पूरी शिद्दत से काम करना जारी रखेगी।” क्वात्रा वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। विदेश सचिव नियुक्त किए जाने से पहले वह फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके थे। 

यह भी जानें

विनय मोहन क्वात्रा साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। वो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच और रूसी भाषा भी जानते हैं। उन्होंने जिनेवा के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से इंटरनेशनल रिलेशंस में डिप्लोमा भी किया है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ईरान की दखल? ट्रंप की प्रचार टीम ने लगाए गंभीर आरोप; FBI ने शुरू की जांच

शेख हसीना के भारत में रहने से बिगड़ जाएंगे संबंध? जानिए क्या है बांग्लादेश सरकार की सोच

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया ने पूर्व चीफ जस्टिस को बताया ‘जल्लाद’, खोले बड़े राज

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *