विक्रम साराभाई का प्रेम त्रिकोण…”पति, पत्नी और वो”…जिससे पैदा हुआ IIM


15

कक्कड़ की इसी किताब में लिखा गया है कि तब आईआईएम से संबंधित कोई भी फैसला विक्रम बगैर कमला की सलाह के नहीं लेते थे. आईआईएम अहमदाबाद पर प्रकाशित एक पुस्तक में जहां उसके सही विकास के लिए कमला चौधरी के योगदान को सराहा गया.वहीं विक्रम साराभाई की बेटी मल्लिका इससे उलट सोचती हैं. उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा, हां, पापा की इंटीमेंट रिलेशनशिप लंबे समय तक कमला से थी, लेकिन वो कमला को आईआईएम में रखने को सही नहीं मानतीं, इससे पापा इस इंस्टीट्यूट को जैसा बनाना चाहते थे, वो वैसा नहीं बन पाया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *