नई दिल्ली. लोकसभा में वक्फ बोर्ड से जुड़े नए बिल पर विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और जद-यू के सांसद ललन सिंह ने जोरदार हमला किया. ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की बात सुनकर लगता है कि यह बिल मुसलमान विरोधी है. लोकसभा में विपक्ष के हो-हल्ले के बीच ललन सिंह ने कहा कि चाहे विपक्ष समर्थन करे या विरोध करे वो अपना मत लोकसभा में पेश करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी सांसद लोकसभा में इस बिल को लेकर मंदिरों का उदाहरण दे रहे हैं. इन लोगों को मंदिरों और संस्था में अंतर नहीं समझ नहीं आ रहा है तो फिर विपक्ष के सांसद किस तर्क की बात कर रहे हैं.
ललन सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड की स्थापना किसी कानून के जरिये हुई है, और उसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार को संसद में कानून लाने का हक है. मस्जिदों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं की जा रही है. किसी भी संस्था को निरंकुश नहीं होना चाहिए. किसी भी संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए. ललन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में हजारों सिखों की हत्याएं की हैं.
ललन सिंह ने कहा कि किस टैक्सी ड्राइवर ने इंदिरा गांधी की हत्या की थी. कांग्रेस के लोगों ने सड़कों पर घूम-घूमकर हजारों सिखों की हत्याएं की और अब अल्पसंख्यकों की दुहाई दे रहे हैं. ललन सिंह के जोरदार हमले से लोकसभा में कांग्रेस बैकफुट पर नजर आई. इससे पहले कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसदों ने इस बिल को मुसलमान विरोधी करार दिया था. कई सांसदों ने इस बिल को सीधे वापस लेने की मांग तक कर दी थी. जिसके जवाब में ललन सिंह ने कहा कि यह बिल किसी भी तरह से मुसलमान विरोधी नहीं है. इसमें किसी संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून बनाने की बात है, क्योंकि वक्फ बोर्ड की स्थापना पहले भी कानून के जरिये ही हुई है. विपक्ष अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाकर देश में नफरत की आग भड़काना चाहता है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 14:08 IST
Temp mail I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.