वकील पर चेंबर में युवती से रेप के आरोप लगे.सब्जी मंडी थाने में वकील पर FIR दर्ज की गई है.दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नई दिल्ली. अदालतें कई मौकों पर यह कह चुकी हैं कि वकील ऑफिसर ऑफ कोर्ट हैं. उनके ऊपर अपने क्लाइंट को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी है. तब क्या हो जब एक वकील न्याय दिलाने की जगह अपने ही चेंबर का इस्तेमाल गलत काम के लिए करने लगे. जी हां, दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. तीस हजारी कोर्ट परिसर में एक वकील पर अपने चैंबर में एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है. युवती की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
पुलिस के मुताबिक 21 साल की युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने तीस हजारी कोर्ट परिसर में स्थित अपने चेंबर में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की. एक अधिकारी ने युवती की शिकायत के हवाले से कहा कि वकील ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उसने 1500 रुपये देकर उसे वहां से चले जाने को कहा. युवती ने घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
इस घटना के बाद पुलिस और वकीलों के बीच एक बार फिर तनातनी की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस को घटना स्थल पर जाना होगा. वहीं, कोर्ट परिसर होने के कारण पुलिस के लिए ये कार्रवाई इतनी आसान साबित नहीं होगी. पहले भी कई मौकों पर दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच विवाद देखने को मिल चुका है. हालांकि इस बार मामला एक महिला की अस्मिता से जुड़ा है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 23:47 IST