बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। इन खबरों की वजह हैं उनके ‘दसवीं’ के को-स्टार अभिषेक बच्चन। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम अभिषेक बच्चनर के साथ जोड़ा जा रहा है और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर बदले हुए नैरेटिव के साथ शेयर किए जा रहे हैं। अभी तक इस मामले पर अभिषेक या निमरत की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स किसी न किसी तरह अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच उनका नाम खींच ही लेते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में इंटरनेट यूजर्स ने निमरत को खूब ट्रोल भी किया, लेकिन निमरत ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी रील पोस्ट की जिसे ट्रोल्स को उनका करारा जवाब बताया जा रहा है।
निमरत ने शेयर की रील
निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद मजेदार रील पोस्ट की है। वीडियो क्लिप में निमरत फर्श पर बैठी हैं, जबकि उनकी बिल्ली सोफे पर बैठी है। इस रील में अभिनेत्री ने उस फ्रेंडशिप के बारे में बात की जिससे किसी को भी जलन हो सकती है। निमरत ने एक प्यारा सा मैसेज देते हुए लिपसिंक किया। जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अभिनेत्री ने दोस्ती और जलन पर ये वीडियो शेयर किया है।
निमरत कौर का वीडियो
निम्रत लिपसिंक करते हुए कहती हैं- “दोस्ती इनमें पक्की होनी चाहिए कि लोकी देखें ही जल जाएं, जल जान।” सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग का मानना है कि निमरत ने यह वीडियो ट्रोल्स को यह स्पष्ट करने और जवाब देने के लिए पोस्ट किया है कि अभिषेक के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती है और कुछ नहीं।
निमरत कौर का अभिषेक बच्चन से जुड़ा था नाम
पिछले दिनों अभिषेक बच्चन और निमरत कौर को उनकी डेटिंग की अफवाहों के लिए काफी ट्रोल किया गया था। निमरत को ट्रोल्स ने निशाना बनाते हुए उन्हें एक शादीशुदा व्यक्ति अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग और ऐश्वर्या राय की जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए। मामला गरमाता देख कुछ नेटिजन्स उनके समर्थन में आए और बताया कि कैसे लोग उनकी चुप्पी का फायदा उठा रहे हैं। इसके अलावा, उनकी पूरी फ़ीड का कमेंट सेक्शन भद्दी टिप्पणियों से भर गया। लेकिन, अभिनेत्री ने अब तक इन रूमर्स पर चुप्पी साध रखी है। दूसरी तरफ कुछ समय पहले ही निमरत को फिल्म ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ की स्क्रीनिंग पर देखा गया था।