कोलकाता. 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और मर्डर की शिकार हुई जूनियर लेडी डॉक्टर के पिता ने रविवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के कई काम उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करने वालों को खामोश करने की कोशिश हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं और एकजुटता दिखाने के लिए सड़कों पर भी उतरी हैं. लेकिन न्याय की मांग करने वाले आम लोगों को जेल क्यों भेजा जाए? हम मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट नहीं हैं. हमने राज्य सरकार द्वारा हमें दिए जाने वाले मुआवजे को कबूल करने से इनकार कर दिया है.’
अपनी बेटी की मौत के बाद से शोक में डूबे डॉक्टर के पिता ने कहा कि उन्हें संदेह होने लगा है कि पोस्टमार्टम के बाद उनकी बेटी का तुरंत दाह संस्कार किए जाने में क्या सबूतों को नष्ट करने का कोई इरादा था? उन्होंने कहा कि ‘श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए तीन शव पहले से थे. लेकिन हमारी बेटी का अंतिम संस्कार उनसे पहले ही कर दिया गया. हम अपनी इकलौती बेटी को खोने के बाद इतने दुखी और सदमे में थे कि हम उस समय कुछ सोच या कर नहीं पाए.’
अस्पताल की भूमिका शक के घेरे में
पीड़िता डॉक्टर के पिता ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के मामले की जांच अपने हाथ में लेने से पहले पुलिस जांच के तरीके पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘जांच से कुछ नहीं निकला…(चेस्ट मेडिसिन) विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया. मेरी बेटी की हत्या के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है…हमें संदेह है कि विभाग के कुछ लोग अपराध में शामिल थे.’
सीबीआई जांच से उम्मीद
जबकि पीड़िता की मां ने कहा कि वह इस मुश्किल समय में परिवार के साथ खड़े सभी लोगों को ‘अपने बेटे और बेटियां’ मानती हैं. उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई की जांच से मामले में जल्द ही कोई सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि ‘सीबीआई ने हमें भरोसा दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.’ जबकि पुलिस ने अपराध के 24 घंटे के भीतर रेप और हत्या के आरोप में एक सिविल ट्रैफिक पुलिस वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया.
Tags: Brutal Murder, Brutal rape, Doctor murder, Doctors strike, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 08:23 IST