लेडी डॉक्टर की हत्या पर अस्पताल ने परिवार को बताई ऐसी बात, पुलिस का ठनका माथा


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में खूब नाराजगी देखने को मिल रही है. लेडी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसी दरिंदगी बयान की गई है, वह शायद ही किसी ने देखी-सुनी हो. इस नृशंस हत्या को लेकर अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इस हत्याकांड को लेकर अब ऐसी बात सामने आई है, जिसे जानकर आपको भी यकीन नहीं.

इस लेडी डॉक्टर को हवस का शिकार बनाने के बाद बेहद बेहरमी से मार डाला गया था. हालांकि अब पता चला है कि अस्पताल वालों ने डॉक्टर के परिवारवालों को बताया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, आरजी कर अस्पताल के एसिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट ने ही सबसे पहले डॉक्टर के परिवारवालों से बात की थी और उन्हें बताया था कि उसने अस्पताल के अंदर आत्महत्या कर ली है.

लाश देखकर सहम गए परिवारवाले
हालांकि परिवारवालों को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. वे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे और बेटी की लाश तो हैरान रह गए. लेडी डॉक्टर के शरीर पर जख्मों के निशान से साफ था कि उसे बेहद बेहरमी से मारा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अस्पताल के एसिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट और चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख ने ऐसा झूठ क्यों कहा? इसी का जवाब जानने के लिए अब पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हेडक्वॉर्टर तलब किया है.

हॉस्पिटल के अधिकारी को भेजा गया समन 7 जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ के कुछ घंटों बाद आया है. इन डॉक्टरों में इंटर्न, हाउस स्टाफ और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी शामिल हैं. ये सभी घटना वाली रात ड्यूटी पर थे. खबरों के मुताबिक, इन डॉक्टरों ने 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ घटना से कुछ घंटे पहले ही डिनर किया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में आरजी कर अस्पताल के और डॉक्टरों को तलब किया जा सकता है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिल दहलाने वाला खुलासा
महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में मिला था. इस मामले में अगले दिन संजय रॉय नाम के एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता की चार पेज की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे पर चोट के निशान थे और एक नाखून भी गायब था. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों पर भी चोटें आई थीं.’ रिपोर्ट में हत्या से पहले की चोटों, फ्रैक्चर और यौन उत्पीड़न का भी संकेत दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच गला घोंटकर और मुंह दबाकर पीड़िता की हत्या की गई थी.

Tags: Kolkata News, Murder case, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *