'लाशें बेचता था संदीप घोष', आरजी कर के पूर्व अफसर की पुलिस से शिकायत


कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर केस में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार छठे दिन पूछताछ की. इस मामले में शुरुआत से ही घोष के एक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. उन पर छात्रों के नंबर बढ़ाने के लिए रिश्वत लेने, मेडिकल कचरे की तस्करी और लावारिस शवों को बेचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में घोष या उनके वकील की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने कोलकाता पुलिस से संदीप घोष की शिकायत की है. अली का आरोप है कि घोष अस्पताल से एक रैकेट चलाते थे और अवैध गतिविधियों से लाखों कमाते थे. अली ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने 2023 में विजिलेंस डिपार्टमेंट समेत कई जगहों पर घोष की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बजाय उनका ही ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘मैंने घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह एक अपराधी था और इस अस्पताल से लाखों कमाता था. उस वक्त किसी ने मेरी नहीं सुनी. अब, मैं कोर्ट भी जाऊंगा.’

20% कट मनी लेने का आरोप
अली के मुताबिक, घोष नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने बांग्लादेशी संपर्कों को बायो-मेडिकल कचरा, जैसे दस्ताने और सीरिंज बेचते थे. नियमों के मुताबिक, इस तरह के कचरे को उचित निपटान और रीसाइक्लिंग के लिए केवल अधिकृत केंद्रों को ही दिया जा सकता है. उन्होंने पूर्व प्रिंसिपल पर अस्पताल के सभी कॉन्ट्रेक्स के लिए 20 प्रतिशत रिश्वत लेने और लावारिस शवों को बेचने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- लेडी डॉक्टर मर्डर केस में रडार पर आया तीसरा नाम? CBI ने संजय रॉय को लेकर पूछे 12 सवाल

शिकायत करने पर कर दिया गया ट्रांसफर
अली ने आरोप लगाया, ‘वह परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों से पैसे लेकर पास करते थे. कई छात्र इस घोटाले का शिकार हुए.’ उन्होंने कहा कि घोष के पास इतनी पॉवर थी कि कई शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अली कहते हैं, ‘उसका मजबूत नेक्सस था, इसलिए मुझे लगता है कि कुछ नहीं हुआ. मैंने वहां काफी समय तक काम किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैंने उसके खिलाफ शिकायत की तो मुझे टारगेट किया गया, यहां तक कि ट्रांसफर भी कर दिया गया.’

दरअसल लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेहद बेरहमी से की गई हत्या के मामले के सामने आने के बाद से ही लोगों में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के प्रति लोगों में खूब गुस्सा देखा जा रहा है. कलकत्ता हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें लेकर खूब फटकार लगाई थी. वहीं अब इन नए आरोपों के सामने आने के बाद ममता बनर्जी ने उनके खिलाफ जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *