लहरिया प्रिंट की यह पगड़ी पीएम मोदी पर खूब फबी, क्या है राजस्थान से कनेक्शन?


Indpendence Day 2024 PM Modi Turban: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. इस दौरान पीएम मोदी खास पगड़ी पहने हुए नजर आए. पीएम मोदी ने अपने सिर पर राजस्थानी लहरिया प्रिंट की पगड़ी बांध रखी थी. पगड़ी नारंगी, पीले और हरे रंग की थी. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने 11वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिए खास पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के साथ-साथ हल्के नीले रंग की बंदगला जैकेट भी पहन रखा था.

बता दें कि लहरिया प्रिंट राजस्थान की एक पारंपरिक डिजाइन है. पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से संबोधन के वक्त कई बार राजस्थानी पगड़ी पहन चुके हैं. बीते साल 2023 में भी पीएम मोदी ने राजस्थानी पगड़ी पहनी थी. तब पीएम मोदी ने मल्टी कलर बांधनी प्रिंट वाली राजस्थानी पगड़ी पहनी थी. 2014 के बाद से जबसे बीजेपी सरकार में आई है, तबसे हर साल स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की पगड़ी की पसंद भारत की समृद्ध विविधता और संस्कृति को दर्शाती है.

पीएम मोदी 2014 में जब पहली बार बतौर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया था तब भी उन्होंने राजस्थानी पगड़ी पहनी थी, जिसमें नारंगी, पीले और हरे रंग का मिश्रण था. यह पगड़ी राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक थी. इसके अलावा साल 2015 में भी पीएम मोदी क्रिस-क्रॉस राजस्थानी शैली की पगड़ी पहनी थी. पीएम मोदी ने मल्टी कलर क्रिस-क्रॉस लाइनों से सजी पीली पगड़ी के साथ एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट बनाया. पीले, लाल और गहरे हरे रंग के मिश्रण वाली इस आकर्षक टोपी पर एक लंबा निशान था, जो उनके टखनों तक फैला हुआ था, जो पारंपरिक भारतीय पगड़ी की भव्यता को दर्शाता था.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:33 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *